दिन में डॉक्टर, रात में 'ढोंगी बाबा', यूपी में एक और छांगुर बाबा कर रहा था अवैध धर्मांतरण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2862497

दिन में डॉक्टर, रात में 'ढोंगी बाबा', यूपी में एक और छांगुर बाबा कर रहा था अवैध धर्मांतरण

Varanasi News: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. आरोप है कि हिंदू परिवार को जबरन धर्मांतरण करा रहा था. विरोध करने पर मारपीट भी करता था. 

Maulana Doctor Naeem Kadri
Maulana Doctor Naeem Kadri

Varanasi News: यूपी में एक और छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण करते पकड़े गए हैं. खास बात यह है कि ये दिन में डॉक्‍टर बनकर इलाज करता था और शाम होते ही बाबा का रूप धारण कर लेता था. आरोप है कि वाराणसी में एक युवती का जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह का दबाव बनाया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.  

यह है पूरा मामला 
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा नईम उसकी बेटी से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का दबाव बना रहा था. आरोप है कि इनकार करने पर परिजनों से मारपीट करता था. पीड़िता के बेटे और बेटी को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. पीड़‍ित पर‍िवार का कहना है कि बाबा कादरी झाड़ फूंक और इलाज के नाम पर पिछले दस साल से संपर्क में है. 

नईम बाबा बनकर इलाज करने का आरोप 
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान आरोपी नईम बाबा इलाज के नाम पर कई बार दवाई के रूप में नशीला पदार्थ खिला देता था. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो जाती थी, इस बीच कादरी बाबा उसके साथ गलत काम करतता था. अब आरोपी बाबा पीड़िता की बेटी से धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहा है. मना करने पर पीड़िता और उसके पति से मारपीट करता है. 

चंदौली का रहने वाला है परिवार 
वाराणसी पुलिस ने बताया कि चंदौली जनपद के दुल्हीपुर गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत की है. बाबा कादरी के लगातार वहां जाने से गांव के लोगों के विरोध के चलते पीड़िता का परिवार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर नगर कॉलोनी में रहने लगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : UP Encounter: तितली-गैंग के सरगना को लगी गोली, सरगना पर दर्ज हैं 16 मुकदमें, वाराणसी में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

यह भी पढ़ें : Chandauli News: मकान बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, निकली ऐसी चमत्कारी चीज, देखने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

Trending news

;