असम की इन 5 जगहों के आगे हिल स्टेशन के नजारे भी फेल, विदेशी टूरिस्ट्स भी जमकर करते हैं विजिट
)
असम भारत के प्रमुख राज्यों में शामिल है. यहां की संकृति देश भर में जानी जाती है. वहीं यहां घूमने के लिए भी कई बेहतरीन और आकर्षक जगहें बसी हुई हैं. अगर आप यहां के अद्भुत नजारों को देखेंगे तो एक बार को हिल स्टेशनों की खूबसूरती भी फीकी लगने लगेगी. ऐसे में यहां घूमना आपके लिए काफी खास हो सकता है.
काजीरंगा नेशनल पार्क
)
असम में घूमने के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क एकदम बेस्ट है. दरअसल यहां आपको जंगल में कई जानवर देखनो को मिल जाएंगे. यह एक सींग वाले गैंडों के लिए बहुत फेमस है, जो आपको दुनिया में कहीं और इतनी बड़ी संख्या में नहीं मिलेंगे. यहां आप हाथी की सवारी करके या जीप सफारी पर जाकर गैंडों के साथ-साथ बाघ, हाथी, हिरण और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं.
मानस नेशनल पार्क
)
टूरिस्ट्स के लिए मानस नेशनल पार्क भी जबरदस्त है. बता दें कि इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला हुआ है. यह भूटान की सीमा के पास स्थित है. इस नेशनल पार्क में भी आपको कई जंगली जानवर देखने को मिलेंगे. साथ ही यहां की हरियाली भी काफी जबरदस्त है. यहां के खूबसूरत नजारों को देख आप मंत्रमुग्ध हो सकते हैं.
माजुली आइलैंड
)
माजुली दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है और यह ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में बसा हुआ है. यहां आपको शांति और सुकून का एहसास होगा. यहां घूमने के दौरान आपको कई आकर्षक नजारे देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि यहां सूर्यास्त का नजारा भी बहुत खूबसूरत होता है. यह आईलैंड प्रदेश की संस्कृति के लिए फेमस है. आप यहां के सतरा यानी वैष्णव मठ भी जरूर जाएं. इससे आप प्रदेश की संस्कृति को जान सकेंगे.
गुवाहाटी
)
असम की राजधानी गुवाहाटी घूमने के लिए एक बड़ा शहर है. यहां प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में आप कामाख्या मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है. इसके अलावा आप ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे घूमने का मजा भी ले सकते हैं. इसके साथ ही आप उमानंद मंदिर भी जा सकते हैं, जो ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में एक छोटे से आईलैंड पर बसा है.
तेजपुर
)
असम के सांस्कृतिक शहर के रूप में फेमस तेजपुर काफी शानदार है. बता दें कि यहां आपको कई ऐतिहासिक और पौराणिक जगहें देखनो को मिल जाएंगी.आप अग्निगढ़ भी जा सकते हैं, जो एक पहाड़ी पर बना हुआ है. यहां से पूरे शहर का शानदार नजारा दिखता है. इसके अलावा यहां आपको कई पुराने मंदिर और पार्क भी मिलेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़




