Advertisement
trendingPhotos2859009
photoDetails1hindi

सपना था ग्लैमर का, हासिल किया प्रशासन! Miss India का सपना छोड़, UPSC क्रैक कर बनीं IAS

IAS Taskeen Khan Success Story: कभी-कभार हमारे सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती है, जिनके वजह से हमें अपने रास्ते बदले पड़ते हैं हालांकि, वह रास्ते में हमें सही मंजिल की ओर भी ले जाते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर आईएएस बनने का ठाना और उसमें जीत भी हासिल की. आप भी पढ़ें सफलता की ये कहानी. 

 

1/5

यूपीएससी परीक्षा पास करना काफी मुश्किल होता है. ये देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और ये उन लोगों के लिए और भी मुश्किल होता है जो बिल्कुल इस फील्ड से ना हों. दरअसल, ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल पेश करने वाली तस्कीन खान के साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास की है. उन्होंने 736वीं रैंक के साथ इसमें सफलता हासिल की है.

 

2/5

तस्कीन खान एक आईएएस के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. बता दें, वह मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थी, साल 2016-17 में वह देहरादुन और मिस उत्तराखंड का खिताब जीत चुकी हैं. 

3/5

इसके बाद वह मिस इंडिया बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनके पिता की रिटायरमेंट के बाद घर के लिए जिम्मेदारियां उठाना और पढ़ाई के लिए खर्च उठाना एक मुश्किल सवाल बनकर खड़ा हो गया था. 

 

4/5

ऐसे में तस्कीन खान स्कूल की पढ़ाई के बाद एनआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम दिया, जिसमें वह पास हो गईं. इसके बाद उनका मन यूपीएससी की ओर चला गया. साल 2020 में उन्हें जानिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग करने का मौका मिला, जिससे उन्हें काफी मदद मिली. 

 

5/5

यूपीएससी का तैयारी के लिए वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं, हालांकि, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह परेशान थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार परीक्षा की तैयारी में दिन-रात मेहनत करती रहीं और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने कामयाबी हासिल कर ली. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;