अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की हमीरपुर इकाई ने कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया और 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन से छात्रहित में ठोस कार्रवाई की मांग की.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तथा 24 घंटे चले सांकेतिक भूख हड़ताल को भी खत्म किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया. उन्होंने प्रशासन से छात्रहित में तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाने की मांग की.
एबीवीपी के ज़िला संयोजक अंकित ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में समाजशास्त्र (Sociology) विषय का पद लंबे समय से रिक्त है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने मांग की कि इस पद को अविलंब भरा जाए ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने इन मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की, तो परिषद चरणबद्ध आंदोलन की ओर बढ़ने को बाध्य होगी.
एवीबीपी की आकांक्षा ने परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं और गड़बड़ियों पर भी चिंता जताई और कहा कि छात्रों को सही व पारदर्शी रिजल्ट उपलब्ध करवाना कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है. कई छात्रों के परिणामों में त्रुटियां सामने आई हैं, जिससे विद्यार्थियों में असंतोष फैल रहा है.
तुषार धीमान ने कहा कि कॉलेज परिसर में लगातार राजनीतिकरण हो रहा है, जिससे शैक्षणिक वातावरण दूषित हो रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति का अड्डा न बनने दिया जाए और छात्रहित को सर्वोपरि रखा जाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
परिषद ने यह भी मांग की कि छात्रसंघ चुनावों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपनी समस्याएं उठा सकें और उनका समाधान हो सके.