हरोली रामपुर पुल के पास समनाल चौक से सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन को डिप्टी सीएम मुकेशअग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बोले युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों की तरफ लाना हमारा मकसद.
Trending Photos
Una News(राकेश माल्हि): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली रामपुर पुल के पास समनाल चौक से सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मैराथन दौड़ हरोली रामपुर पल तक जाएगी और वहां से फिर समनाल वापस पहुंची.
मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा की हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग और हिमाचल प्रदेश स्पीर्ट्स विभाग के सहयोग से यह रोड सेफ्टी के तहत कार्यक्रम करवाया जा रहा है और यह बच्चों की मैराथन है और इसको लेकर वच्चो में बड़ा उत्साह है.
नशा मुक्ति थीम को लेकर होली उत्सव का आगाज राज्यपाल द्वारा शुरू किया गया है. इससे पहले भी जब राज्यपाल हरोली आए तो उन्होंने जहां से ही नशा मुक्त हिमाचल अभियान का शुभारंभ किया था. प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं.
पुलिस व प्रशासन इसमें लगातार काम कर रही है नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर सिंथेटिक ड्रग्स चिट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बच्चों को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों की तरफ लाने के लिए यह मैराथन का आयोजन करवाया गया है ताकि यूवोऔ क़ो नशे के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें खेलो की तरफ लाया जाए.