Baba Balak Nath Controversy: बाबा बालक नाथ मंदिर सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा को मुख्य प्रतिमा पर अपमानजनक तरीके से पैसे फेंकते देखा गया. इस घटना से श्रद्धालुओं में गहरा रोष है.
Trending Photos
Hamirpur News(अरविंदर सिंह): बाबा बालक नाथ मंदिर सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध में एक अत्यंत चौंकाने वाली और निंदनीय घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बाबा के द्वारा बाबा बालक नाथ की गुफा में मुख्य प्रतिमा पर पैसों को अपमानजनक ढंग से फैंका जा रहा है. जिसके चलते बाबा भक्तों में रोष भी पनप रहा है. भाजपा जिला पूर्व उपाध्यक्ष ने प्रशासन से शक्त कदम उठाने की मांग और ऐसी घटना से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
वीडियो में बाबा लंबे समय तक नोटों की गड्डियां गुफा की ओर फेंके गए जिनमें से कई नोट गुफा के इधर-उधर बिखर गए और एक नोट गुफा में जल रहे दिए के ऊपर पड़ गया ऐसे में गुफा में बैठे पुजारी ने तत्परता दिखाते हुए उसे नोट को दिए के ऊपर से हटाया यदि पुजारी का ध्यान इस नहीं पड़ता तो कोई बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.
हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां उपस्थित पुजारियों ने भी इस अनादर पर कोई आपत्ति नहीं जताई. यह भी देखा गया है कि जहां आम श्रद्धालुओं की पुष्प-मालाएं प्रसाद व अन्य सामग्री तक विधिवत रूप से अर्पित नहीं की जातीं, वहीं ऐसे लोग कैमरों के साथ मंच पर चढ़कर अपने स्वार्थ और दिखावे की भावना से प्रेरित होकर अनुचित कृत्य करने में संकोच नहीं करते.
सोशल मीडिया पर भी इस घटना के प्रति लोगों में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसे कृत्य न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि धर्म और समाज के प्रति गहरी असंवेदनशीलता को भी दर्शाते हैं.
भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष व दडूही पंचायत की प्रधान उषा बिरला ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए प्रशासन को शक्त कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों की धार्मिक भावनाओं को कोई ठेस न पहुंचे.
वहीं स्थानीय निवासी विकास शर्मा ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को बाबा का निराधार करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है.