Hamirpur: 'अपना विद्यालय योजना' के तहत ज़िला पुलिस ने गोद लिए 41 शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2728004

Hamirpur: 'अपना विद्यालय योजना' के तहत ज़िला पुलिस ने गोद लिए 41 शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल

इस योजना के अंर्तगत पुलिस विभाग हमीरपुर ने 41 स्कूलों को गोद लिया गया है. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों ने योजना के तहत स्कूलों को गोद लिया है. इस योजना का प्रमुख बिंदु किशोर प्रबंधन एवं मूल्यवर्द्धन संवाद है.

Hamirpur: 'अपना विद्यालय योजना' के तहत ज़िला पुलिस ने गोद लिए 41 शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के उद्देश्य से अपना विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है जिसमें ज़िला के प्रशासनिक अधिकारियों ज़िला के सरकारी स्कूल को गोद लेगे और उस स्कूल के प्रतिपालक (मैंटर) बनकर मूलभूत सुविधाएं जुटाने और गुणात्मक शिक्षा के लिए भी सहयोग करने के अलावा अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों में वांछित सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत करेंगे. 

इस योजना के अंर्तगत पुलिस विभाग हमीरपुर ने 41 स्कूलों को गोद लिया गया है. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों ने योजना के तहत स्कूलों को गोद लिया है. इस योजना का प्रमुख बिंदु किशोर प्रबंधन एवं मूल्यवर्द्धन संवाद है, जिसके तहत विभिन्न विभाग मिलकर स्कूली विद्यार्थियों का व्यक्तिगत विकास व सशक्तिकरण करेंगे.

पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि अपना विद्यालय योजना के तहत जिला पुलिस अधिकारियों ने 41 स्कूलों को गोद लिया है. उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडा से की गई है और वहां पर जाकर उन्होंने बच्चों को नशे की कुरीतियों के अलावा अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचाव के बारे में जागरूक किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी हर सप्ताह अपने गोद लिए गए स्कूलों में जाकर छात्रों को कैरियर गाइडेंस के अलावा समाजिक कुरीतियों के बारे में भी जागरूक करने का काम करेंगे.

गौरलतब है कि प्रदेश सरकार ने इस योजना में जिला के सम्बंधित उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षकों को कम से कम एक स्कूल गोद लेकर उसका संरक्षक बनने के निर्देश दिए हैं. अपना विद्यालय कार्यक्रम के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा। यह पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध रहेगा, ताकि जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.

TAGS

Trending news

;