Hamirpur: नशे की लत ने चार वर्ष के बच्चे की मां को बना दिया अपराधी, चिट्टे के लिए बेची अपने पिता की कार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2840885

Hamirpur: नशे की लत ने चार वर्ष के बच्चे की मां को बना दिया अपराधी, चिट्टे के लिए बेची अपने पिता की कार

हमीरपुर में नशे की गिरफ्त में आई एक युवती ने इंसानियत और रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं. महज एक तोला चिट्टा पाने के लिए उसने अपने पिता की लाखों रुपये की कार को चोरी कर जालंधर में बेच डाला.

Hamirpur: नशे की लत ने चार वर्ष के बच्चे की मां को बना दिया अपराधी, चिट्टे के लिए बेची अपने पिता की कार

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर में चार वर्ष के बच्चे की मां ने अपने पिता की कार को महज एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के लिए जालंधर में बेच दिया. सदर थाना में 28 जून को कार चोरी मामले में दर्ज केस में यह खुलासा हुआ है. मामले में पिता ने अपनी बेटी पर कार चोरी के आरोप लगाए थे. इस मामले में आरोपी बेटी के दोस्त हमीरपुर शहर के एक युवक को भी गिरफ्तार किया था जो कि अब न्यायिक हिरासत में है. 

दोनों ने मिलकर कार को जालंधर एक व्यक्ति को बेचा था. अदालत से रिहाई के बाद आरोपी बेटी अपने पिता के घर लौट आई थी लेकिन दो दिन पहले फिर फरार हो गई है. जिस व्यक्ति को कार बेची गई थी उसे भी मैक्लोडगंज में गाड़ी सहित पकड़ा गया है. हालांकि, गाड़ी बरामद करने के बाद उसे रिहा कर दिया गया है.

कार बेचने वाली युवती और उसका युवक दोस्त ड्रग टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं. दोनों ने जालंधर में जाकर महज एक तोला चिट्टा लेकर लाखों रुपये की कार को बेच दिया. बीते 28 जून पुलिस को दी शिकायत में आरोपी युवती के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी नशे की आदी है और बिना बताए उनकी कार लेकर घर से भाग गई है. कुछ दिन बाद वह हमीरपुर लौटी. पहले उसने कार को लेकर अभिज्ञता जाहिर की. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया और इसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर जालंधर में कार को 90 हजार में बेचा है. इसके बाद चिट्टे की एवज में कार का सौदा होने का खुलासा हुआ.

आरोपी बेटी के पिता अपने चार वर्ष के नाती को पाल रहे हैं लेकिन बेटी की नशे की लत ने उन्हें भी लाचार बना दिया है. वह इतने परेशान हो गए हैं कि बेटी को जमानत मिलने के बाद घर लाने से इन्कार कर दिया था. बावजूद बेटी कुछ दिन घर में रही और उसके बाद अब फिर लापता हो गई है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवती के लापता होने की जानकारी परिजनों की ओर से मिली है. मामले में हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है.

TAGS

Trending news

;