हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पंजाब सरकार को दो टूक, बोले शानन प्रोजेक्ट पर हिमाचल का हक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2727047

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पंजाब सरकार को दो टूक, बोले शानन प्रोजेक्ट पर हिमाचल का हक

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि शानन प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश का है. इस पर पंजाब का कोई अधिकार नहीं है. पंजाब सरकार को यह बताना चाहिए कि मंडी कब पंजाब राज्य का हिस्सा था. ऐसे में शानन प्रोजेक्ट पर पंजाब का दावा पूरी तरह ग़लत है.

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पंजाब सरकार को दो टूक, बोले शानन प्रोजेक्ट पर हिमाचल का हक

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शानन प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब सरकार के दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह हिमाचल का अधिकार बताया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शानन प्रोजेक्ट हिमाचल की संपत्ति है और इस पर पंजाब का कोई संवैधानिक या ऐतिहासिक अधिकार नहीं बनता.

अग्निहोत्री ने सवाल उठाया कि पंजाब सरकार को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि मंडी जिला कब उसका हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी कभी भी पंजाब राज्य का हिस्सा नहीं रहा, इसलिए शानन प्रोजेक्ट पर पंजाब का दावा आधारहीन और तथ्यहीन है.

उन्होंने दोहराया कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर पूरी ताकत और प्रतिबद्धता के साथ अपनी लड़ाई लड़ रही है. इससे पहले हिमाचल दिवस के अवसर पर भी उपमुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए कहा था कि प्रदेश अपने हक के लिए किसी भी स्तर तक जाएगा.

मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत संपत्तियों के बंटवारे से संबंधित नहीं है, क्योंकि जिस ज़मीन पर यह प्रोजेक्ट स्थित है, वह कभी भी पंजाब की सीमा में नहीं आई. उन्होंने कहा, "शानन प्रोजेक्ट हमारा है, और प्रदेश सरकार इसे हर हाल में वापस लेकर रहेगी."

हिमाचल सरकार की इस सख्ती के बाद अब यह मुद्दा एक बार फिर दोनों राज्यों के बीच राजनीतिक बहस का विषय बनता जा रहा है, और आने वाले समय में इसके कानूनी और प्रशासनिक आयाम और अधिक तेज़ी से उभर सकते हैं.

Trending news

;