Shaktipeeth Shri Naina Devi Temple: चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर, सातवें नवरात्र की पावन बेला पर विधिवत पूजा अर्चना कर लिया मां नैनादेवी का आशीर्वाद तो परिवार की सुख समृद्धि की करी कामना.
Trending Photos
Bilaspur News(विजय भारद्वाज): चैत्र नवरात्र के ख़ास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ माँ नैनादेवी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार केजी सुख समृद्धि की कामना की है. वहीं सीएम भगवान मान ने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली जिसके पश्चात पुजारी वर्ग व मंदिर न्यास द्वारा भगवंत मान को माता रानी की चुनरी व फोटो भेंट स्वरूप दी गई.
वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चाहे कोई भी विवाद हो लेकिन हिमाचल और पंजाब दोनों राज्य आपस में भाई-भाई की तरह रहे हैं और दोनों राज्यों के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण व्यवहार रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में एक कलाकार के रूप में बिलासपुर कुल्लू, मनाली व शिमला हर जगह अपनी प्रस्तुतियां देते रहे हैं और हिमाचल के साथ उनका बहुत अच्छा व्यवहार रहा है.
वहीं भगवंत मान ने नशे के ऊपर कहा कि पंजाब में पहले युवा फौज में अपनी पहचान कायम करते थे लेकिन आज नशे में हालात इस प्रकार बिगाड़ दिए हैं कि युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं लेकिन पंजाब में उन्होंने अब हालात पर काबू पाया है और सरकार द्वारा जगह-जगह नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं.
साथ ही भगवंत मान ने कहा कि श्री नैनादेवी और श्री आनंदपुर साहब रज्जू मार्ग के लिए वह दोनों ही राज्यों के अधिकारियों को फिर से बुलाएंगे और बातचीत करेंगे जिससे यह दोनों धार्मिक स्थलों शरी आनंदपुर साहिब और श्री नैनादेवी को जोड़ने वाला रज्जू मार्ग जल्द बनाकर तैयार होगा. वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह माता के दरबार में आज नवरात्र पूजन के लिए अपने धर्मपत्नी के साथ आए हैं माता रानी से दुआ की है कि सर्वत्र का भला हो और माता रानी की कृपा से सब का कल्याण हो.