पांवटा साहिब के और उत्तराखंड के कुछ किसानों ने यमुनानगर की एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी पर करोड़ों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर बीती शाम पांवटा साहिब थाने में हंगामा हुआ. दरअसल, कुछ नाराज किसान कंपनी के एमडी को बातचीत के लिए जबरन पांवटा साहिब थाने में लेकर आए थे. इस बीच कंपनी के एमडी के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज हुई. जिस पर हरियाणा पुलिस ने पांवटा साहिब थाने से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): हरियाणा के यमुनानगर में स्थित एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी पर हिमाचल और उत्तराखंड के किसानों के करोड़ों रुपए हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में किसान लंबे समय से कंपनी के संपर्क में थे और उनके पैसे लौटाने की मांग कर रहे थे. दरअसल, एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी ने पांवटा साहिब के सैंकड़ों और उत्तराखं के कुछ किसानों के पैसे इन्वेस्ट करवाए थे. कंपनी ने दावा किया था कि पैसों के बदले किसानों को केंचुआ खाद प्रदान की जाएगी और प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही 2 साल में उनका पैसा दोगुना करके वापिस देने का वादा किया गया था. लालच में आकर सैकड़ो किसानों ने इस योजना में निवेश किया. मगर पिछले लंबे समय से कंपनी किसानों को ना तो केंचुआ खाद और ना ही प्रशिक्षण दे रही थी. किसानों द्वारा लगाए गए पैसों की किस्त भी नहीं दी जा रही थी. ऐसे में लोग लगातार कंपनी के कर्मचारियों सहित एमडी से संपर्क में थे. मगर पिछले कई महीनो से कंपनी के संचालक ना तो पैसा लौटा रहे थे ना किसानों से बात कर रहे थे ना ही बैठक के लिए पांवटा साहिब आ रहे थे. लिहाजा, विगत दिन कुछ पीड़ित किसान एमडी से बात करने यमुनानगर गए और उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाकर पांवटा साहब ले आए.
हालांकि पीड़ित किसान एमडी राकेश शर्मा को गाड़ी में बिठाकर सीधे पांवटा साहिब थाने पहुंचे और यहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. मगर इस बीच कंपनी के किसी कर्मचारी ने एमडी के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवा दी. शिकायत पर हरियाणा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गाड़ी का पीछा करते हुए पांवटा साहिब थाने पहुंची. हरियाणा पुलिस ने यहां किडनैपिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गए.
इस बीच स्थानीय लोग हरियाणा और हिमाचल पुलिस से उनका पैसा लौटने की मांग करते रहे. मगर दोनों ही प्रदेशों की पुलिस ने इस संबंध में असमर्थता जताई. हालांकि कंपनी के एचडी राकेश शर्मा ने पुलिस के सामने लोगों को आश्वासन जरूर दिया है कि 3 महीने के भीतर उनका पैसा लौटा दिया जाएगा.
इस समोसे प्रकरण में हैरानी की बात यह है कि अभी तक हरियाणा या हिमाचल किसी भी थाने में पीड़ितों की शिकायत पर फिर दर्ज नहीं हुई है पीड़ित अब भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं.