Bilaspur News: भनुपल्ली-बिलासपुर रेलवे निर्माण में लगी कंपनी का पोकलेन ले जा रहा ट्राला एप्रोच रोड से गिरकर सतलुज दरिया में समाया, हादसे में चालक की मौत तो दो लोगों ने ट्राले से कूदकर बचाई जान.
Trending Photos
Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: भनुपल्ली-बिलासपुर रेलवे निर्माण परियोजना में काम कर रही एक कंपनी के ट्राले का शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चालक की मौत हो गई और दो अन्य लोगों ने अपनी जान बचाई. यह दुर्घटना मेहला रेलवे साइट के पास बाघछाल पुल से लगभग 150 मीटर पहले हुई. ट्राला, जो पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था, जब चढ़ाई चढ़ रहा था, तब चालक ने अचानक ट्राले पर संतुलन खो दिया और ट्राला पोकलेन मशीन समेत लगभग 300 मीटर नीचे गिर गया. ट्राला पूरी तरह से सतलुज दरिया में समा गया, जबकि पोकलेन मशीन सड़क से नीचे रुक गई.
ये भी पढ़े-: HRTC चालकों ने 72 घंटे की हड़ताल का किया ऐलान, BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल बोले वादों से मुकरी सरकार
इस दुर्घटना के समय ट्राले में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे. दो लोगों ने समय रहते ट्राले से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन चालक इस प्रयास में असफल रहा और दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को बाहर निकालने में मदद की. उसे एंबुलेंस द्वारा बिलासपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में 2 दिन की धूप से तापमान में उछाल; 9 मार्च से फिर बारिश- बर्फबारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से बयान लिए. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और ट्राले के संतुलन खोने के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
WATCH LIVE TV