बनखंडी चिड़ियाघर को मिलेगा देश का पहला IGBC प्लेटिनम रेटिंग सर्टिफिकेशन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2737825

बनखंडी चिड़ियाघर को मिलेगा देश का पहला IGBC प्लेटिनम रेटिंग सर्टिफिकेशन

रेजिनॉल्ड रायस्टन, डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर ने बताया कि बनखंडी चिडिय़ाघर के क्षेत्राधिकार में 21 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे. एचएफआरआई की तरफ से पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. 

बनखंडी चिड़ियाघर को मिलेगा देश का पहला IGBC प्लेटिनम रेटिंग सर्टिफिकेशन

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): प्रदेश के कांगड़ा जिला में बन रहे बनखंडी दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान के क्षेत्र अधिकार में 21 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे. पहले चरण में बनखंडी में रखे जाने वाले जानवरों की सहूलियत के लिए 17 एनक्लोजर तैयार करने के अलावा बड़े स्केल पर प्लांटेशन करने क योजना तैयार की गई है. 

हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (एचएफआरआई) के माध्यम से पौधों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस वर्ष प्लांटेशन की योजना को शुरू कर दिया जाएगा. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने के लिए बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा. सभी मानकों को पूरा करने के बाद आईजीबीसी से रेटिंग प्राप्त करने वाला भारत वर्ष में बनखंडी पहला चिडिय़ाघर होगा.

बनखंडी दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान के क्षेत्र अधिकार में इस वर्ष 21 हजार फलदार पौधे लगाए जाने का टारगेट रखा गया है. हालांकि इतने बड़े स्तर पर एक साथ प्लांटेशन करना शायद संभव नहीं है, ऐसे में कुछ प्लांटेशन आगामी समय में की जा सकती है. साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग पर भी फोकस किया जा रहा है. बारिश के पानी को इका किया जाएगा, ताकि इसका इस्तेमाल हो सके. सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करना भी प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने की प्रकिया का हिस्सा रहेगा.

सूर्य की ऊर्जा को विभिन्न तकनीकों से उपयोग किया जाएगा. निर्धारित मापदंड पूरा होने के उपरांत आईजीबीसी की प्लेटिनम रेटिंग वनखंडी चिडिय़ाघर को मिलेगी. आईजीबीसी से रेटिंग प्राप्त करने वाला भारत वर्ष में बनखंडी पहला चिडिय़ाघर होगा. बता दें कि कांगड़ा जिला के बनखंडी में बड़े स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चिडिय़ाघर बनाया जा रहा है. यहां पर कई किस्म के जानवर आएंगे, जिसके लिए प्रोसेस चल रहा है. राज्य स्तर से जानवरों को यहां लाने की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है.

हालांकि व्यवस्थाएं पूरी होने के उपरांत ही जानवरों को यहां शिफ्ट करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि जानवरों को यहां लाने से पहले बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा. फलदार पौधे चिडिय़ाघर क्षेत्राधिकार में लगाए जाएंगे, ताकि जानवरों को इनका लाभ मिले. इसके लिए आईजीबीसी से रेटिंग प्राप्त की जा रही है. प्लेटिनम रेटिंग जोकि सबसे हाई रेटिंग है, उसे प्राप्त करने के प्रयास शुरू किए गए हैं.

रेजिनॉल्ड रायस्टन, डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर ने बताया कि बनखंडी चिडिय़ाघर के क्षेत्राधिकार में 21 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे. एचएफआरआई की तरफ से पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. आईजीबीसी से रेटिंग प्राप्त करने वाला बनखंडी भारत का पहला चिडिय़ाघर है.

गौरतलब है कि भारतीय हरित भवन परिषद (आईजीबीसी) द्वारा प्रदान किया गया आईजीबीसी प्रमाणन, भारत में पर्यावरण के अनुकूल निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देता है, टिकाऊ और संसाधन-कुशल संरचनाएं बनाने के लिए दिशानिर्देश प्रदान करता है.

TAGS

Trending news

;