ASSAM: पति की हत्या कर घर में ही दफना दी लाश; पकड़े जाने पर बोली, "साहब मैं घबरा गई थी!"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2840908

ASSAM: पति की हत्या कर घर में ही दफना दी लाश; पकड़े जाने पर बोली, "साहब मैं घबरा गई थी!"

Assam News: असम में रहीमा ने अपने ही पति की हत्या करके अपने ही घर में पति को दफन कर दी. रहीमा ने अपने जुर्म को खुद पुलिस के सामने कबूल कर ली है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

ASSAM: पति की हत्या कर घर में ही दफना दी लाश; पकड़े जाने पर बोली, "साहब मैं घबरा गई थी!"

Assam News: असम के गुवाहाटी से एक रुहकंपा देने वाली घनटा सामने आई है. यहां एक पत्नी ही अपने पति के लिए यमदूत साबित हुई. दरअसल, असम के गुवाहाटी में रहने वाली 38 साल की रहीमा खातून ने अपने पति साबियाल रहमान की हत्या कर घर में ही दफना दिया. हैरानी की बात तो यह है कि पड़ोसियों को इस घटना की कानों-कान खबर नहीं हुई. हालांकि पुलिस ने खूनी पत्नी रहीमा खातून को हिरासत में ले लिया है और मृत पति की लाश जमीन से बाहर निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साबिला रहमान और रहीमा खातून गुवाहाटी के जॉयमाती नगर में रहते थे. साबियाल कबाड़ का काम करता था. दोनों की शादी 15 साल पहले और दो बच्चे भी हैं. साबियाल जब कई दिनों तक नहीं दिखा तो आसपास के लोगों ने रहीमा खातून से उनके बारे में पूछना शुरू कर दिया. इसपर रहीमा खातून मनगढ़ंत कहानियां बताना शुरू कर दी. उसने बताया कि साबियाल की तबीयत ठीक नहीं थी और अस्पताल जाने के बहाने वह कहीं चले गए.

वहीं, जब साबियाल के भाई ने 12 जुलाई को रहमना की गुमुशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. अगले ही दन रहीमा खातून ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि 26 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. साबियाल ने शराब पी रखी थी. दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान साबियाल बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

खातून ने पुलिस को बताया कि वह बेहद घबरा गई थी. रात में ही उसने घर के अंदर लगभग पांच फीट गहरा एक गड्ढा खोदा और साबियाल की लाश दफना दी. पुलिस ने रहमान के शव को निकलवाकर फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. पुलिस को शक है कि रहीमा खातून के साथ कोई और भी शामिल था क्योंकि अकेली महिला के लिए रातों-रात इतना बड़ा गड्ढा खोदना काफी मुश्किल है. पुलिस ने कहा है कि वह सभी ऐंगल से मामले की जांच कर रही है.

TAGS

Trending news

;