Hindu Muslim Unity: दिल्ली के सीलमपुर में AAP विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने कांवड़ियों के लिए सद्भावना कैंप लगाया, जहां मुस्लिम समाज ने फूलों की बारिश और फल बांटकर उनका स्वागत किया. यह 31 साल पुरानी परंपरा है, जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. इस मौके पर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी भी मौजूद रही.
Trending Photos
Delhi News Today: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके सीलमपुर में इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखी और दिल छू लेने वाली तस्वीर देखने को मिली. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने शिवभक्त कांवड़ियों के स्वागत में एक सद्भावना कैंप लगाया. इस कैंप में विधायक जुबैर अहमद और मुस्लिम समाज के लोगों ने सीलमपुर से गुजर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की और उन्हें फल बांटे.
चौधरी जुबैर अहमद ने बताया कि यह कोई नई पहल नहीं है, बल्कि पिछले 31 सालों से मुस्लिम समाज के लोग लगातार कांवड़ियों की सेवा में यह कैंप लगाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की असली पहचान है, जहां गंगा-जमुनी तहजीब आज भी कायम है. गोमुख और हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के लिए साफ-सफाई, खाने-पीने और ठहरने तक का इंतजाम मुस्लिम समाज के लोग करते हैं. कैंप में डॉक्टर का इंतजाम भी रहता है.
कांवड़ यात्रा को लेकर हाल ही में चल रहे पहचान और मीट बैन जैसे विवादों पर जुबैर अहमद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने नाम लिए बगैर हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, "यह उनका नजरिया है, लेकिन असली नजरिया यही है कि यहां मुस्लिम भी हैं और हिंदू भी हैं." उन्होंने जोर देकर कहा, "यही असली हिंदुस्तान है."
इस सद्भावना कैंप का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी सीलमपुर पहुंचीं. उन्होंने इस पहल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "हम शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत करते हैं, यह सद्भावना कैंप दिल्ली की असली गंगा-जमुनी तहजीब का निशानी है."
आतिशी ने इस मौके पर उन राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा जो अपने फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, "सीलमपुर के लोग यह दिखा रहे हैं कि दिल्ली में सभी धर्म-जाति के लोग एक हैं, एक थे और एक ही रहेंगे. जो गंदी राजनीति करना चाहते हैं, वे आपस में प्रेम सद्भाव को तोड़ने में सफल नहीं हो पाएंगे."
मीट की दुकानों को बंद करने और नाम प्लेट लगाने जैसे विवादों पर आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां गंदी राजनीति करती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोग सभी धर्मों और भाषाओं के लोगों को एक साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं.
आतिशी ने स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "बीजेपी की चार इंजन की सरकार बिल्कुल फेल क्यों है? बीजेपी सरकार के पास दिल्ली पुलिस, सीबीआई, ईडी, इंटेलिजेंस, रॉ सब कुछ है. विपक्ष के नेताओं पर केस करने के लिए हर संभव औजार है, लेकिन बच्चों के स्कूलों में रोज धमकियां दी जा रही हैं, उस पर यह कुछ नहीं कर पा रहे हैं."