Amit Shah in Jammu Kashmir: अमित शाह का कश्मीर दौरा जारी है और इस बीच पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक एलओसी पर फायरिंग हुई है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Amit Shah in Jammu Kashmir: अमित शाह आज कश्मीर के तीन दिन के दौर पर पहुंते हैं. लेकिन, उधर पुंछ एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसका भारतीय सेना ने बखूबी जवाब दिया है. अधिकारियों ने कहा,"पाकिस्तानी सेना ने आज पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर बाइलेट्रल सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है."
यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड़ में कोई घुसपैठ न हो, इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बता दें, अकसर फायरिंग इसलिए की जाती है, ताकि सैनिकों का ध्यान बटाया जा सके और इसकी आड़ में कश्मीर में आतंकियों को घुसाया जा सके. इससे पहले 1 अप्रैल को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था.
सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन ऐसे वक्त हुआ जब होम मिनिस्टर अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार शाम जम्मू में भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जम्मू संभाग में सुरक्षा स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकवादी, जिनमें मुख्य रूप से विदेशी भाड़े के आतंकवादी शामिल हैं, पुंछ, राजौरी, कठुआ और किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हैं.
23 मार्च को कठुआ जिले में इंटरनेशनल बर्डर के भारतीय हिस्से में घुसपैठ करने वाले पांच आतंकवादियों के एक ग्रुप को स्थानीय पुलिस की टीम ने मार गिराया था. इस ऑपरेशन में 2 आतंकी मारे गए थे, वहीं चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. ज्वाइंट टीम ने बाकि तीन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए कठुआ और राजौरी जिलों के ऊंचे इलाकों तक अपना 'खोजो और खत्म करो' ऑपरेशन बढ़ा दिया है.
कठुआ जिले के बिलावर इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों का इस्तेमाल आतंकवादी राजौरी और पुंछ जिलों में घुसपैठ के लिए कर रहे हैं.