Bengaluru Theft Case: बेंगलुरु पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. 'फैमिली मैन' चोर की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने आरोपी के पास लाखों रुपये के बेशकीमती जेवर मिले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Trending Photos
Bengaluru News Today: हालिया कुछ दिनों से खबरों में गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के लिए चोरी करने वाले चोरों ने खूब सुर्खियों बटोरीं, लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा जो अपनी बीवियों की देखभाल के लिए चोरी करता था. आरोपी चोर की एक या दो नहीं बल्कि तीन बीवियां हैं और उनसे कुल 9 बच्चे हैं. गुरुवार (29 मई) को पुलिस ने चोर के बार में कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
इस अनोखे चोर की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के पास से 188 ग्राम सोने के जेवर, 550 ग्राम चांदे के जेवर और 15 सौ रुपये कैश बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान बाबाजान (36) के रुप में हुई है. बाबाजान चोरी की वारदातों को बहुत ही शातिर अंदाज में अंजाम देता था, यही वजह है कि वह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था.
पुलिस पूछताछ में शातिर चोर बाबाजान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी के खिलाफ बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आरोबी बाबाजान की गिरफ्तार के साथ हमने चोरी के 8 मामलों को सुलझा लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का तीन बीवियों और बच्चों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए वह चोर बन गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी तीनों पत्नियां बेंगलुरु के पास चिक्काबल्लापुरा और श्रीरंगपटना के बाहरी इलाके में अनेकल के पास शिकारीपाल्या में रहती हैं.
पुलिस ने बताया कि "वह अपनी तीनों पत्नियों और सभी नौ बच्चों के संपर्क में है और वह उन सभी की देखभाल कर रहा है. वह एक पेशेवर चोर बन गया है." आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जांच जा रही है. इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि वह कब से और कितनी बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.