अल्लाह- अल्लाह करता रहा इरफ़ान, पीटता रहा दबंग; सोशल मीडिया पर हुई थी बहस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2847924

अल्लाह- अल्लाह करता रहा इरफ़ान, पीटता रहा दबंग; सोशल मीडिया पर हुई थी बहस

MP Viral Video: भिंड के गोहद क्षेत्र में दो मुस्लिम नौजवानों को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर हैं. आरोपी अजय जाटव पर पहले से हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस ने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

 

भिंड में मुस्लिम नौजवानों को पीटा
भिंड में मुस्लिम नौजवानों को पीटा

Bhind News Today: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुंडागर्दी का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दबंग दो मुस्लिम नौजवानों को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना 10 दिन पुरानी यानी 9 जुलाई की हैऔर भिंड के गोहद स्थित बरथरा रोड पर हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड के रहने वाले इरफान खान और अजय जाटव के बीच सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गाली-गलौज भी हुई थी. इसी विवाद के चलते दबंग अजय जाटव ने कथित तौर पर इरफान का मोबाइल फोन छीन लिया था. अपना मोबाइल वापस लेने के लिए अजय जाटव ने इरफान को बरथरा रोड पर बुलाया.

आरोपी ने साथियों के साथ किया हमला

इरफान अपने दोस्त राज और अमन के साथ जब मौके पर पहुंचा, तो अजय जाटव और उसके करीब आधा दर्जन साथियों ने तीनों को घेर लिया. इसके बाद वे उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां इरफान और उसके एक दोस्त को लात-घूंसों और प्लास्टिक के पाइपों से बेरहमी से पीटा गया. वीडियो में आरोपी एक अन्य नौजवान की भी पिटाई कर रहे हैं.

हमलावर पीड़ित इरफान और उसके दोस्त को पैर छूने के लिए मजबूर भी करते रहे. करीब आधा घंटे तक मारपीट करने के बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक नौजवान 'अल्लाह बचाओ' कहता है. इस पर आरोपियों में से एक 'अल्लाह' कहने पर भड़क जाता है और फिर बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर देता है.

आरोपी पर दर्ज है हत्या का मामला

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अजय जाटव हाल ही में हत्या के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है. वह इस तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुका है और उसने अपने नाम की इलाके में दहशत कायम कर रखी है. पीड़ित इरफान ने घटना के तुरंत बाद ही गोहद थाने में लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित का मेडिकल कराया और एक एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज कर ली थी.

पुलिस ने क्या कहा?

गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने इस संबंध में बताया कि जिस दिन घटना हुई थी, उस समय पीड़ित इरफान के पास वीडियो फुटेज नहीं थी. जिससे मामले की गंभीरता का पता नहीं चल पा रहा था. हालांकि, पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद फरियादी (इरफान) को बयानों के लिए थाने बुलाया गया, ताकि एफआईआर दर्ज की जा सके, लेकिन वह थाने नहीं आ रहा है. पुलिस का कहना है कि फरियादी के खिलाफ देहात थाने में फायरिंग का एक मामला दर्ज है, शायद इसी वजह से वह थाने आने से बच रहा है. फिर भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिलिस्तीन समर्थन मार्च पर भीड़ का हमला; लगे JSR के नारे, औरतें बनीं निशाना

 

TAGS

Trending news

;