Hyderabad Crime News: हैदराबाद में बकरीद से पहले और बाद में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. 10 जून की देर शाम भी साइबराबाद में दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने मुस्लिम नौजवानों पर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया.
Trending Photos
Hyderabad News Today: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हिंदूवादी संगठन लगातार बेगुनान मुसलमानों पर हिंसक हमले कर रहे हैं. हालिया दिनों मुस्लिम ऑटो ड्राइव के साथ कथित गौरक्षकों ने मारपीट कर उसे लूट लिया था, जबकि बकरीद से ठीक पहले साइबरबाद के सूराराम थाना क्षेत्र में खतरनाक हथियारों के साथ हिंदू संगठन से जुडे़ दो आरोपी पकड़े गए थे.
मंगलवार (10 जून) की देर रात भी साइबराबाद थाना क्षेत्र के रायदुर्गम में दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. मुस्लिम युवकों को देखते हुए दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े कई लोगों ने मुस्लिम नौजवानों पर हमला कर दिया और उन्हें 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए दबाव बनाने लगे.
यह घटना हैदराबाद के साइबराबाद थाना क्षेत्र के रायदुर्गम में एक होटल के नजदीक करीब आधी रात के करीब हुई. पीड़ितों ने बताया कि लाठी और तलवारों से लैस कुछ लोग होटल आए और वहां के पान की दुकान और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. इसी दौरान जब उनकी नजर कुछ मुस्लिम नौजवानों पर पड़ी तो आरोपियों ने उनका पीछा किया.
आरोप है कि हिंदूवादी संगठन से जुड़े इन लोगों ने मुस्लिम नौजवानों पर लाठी डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया और उन पर 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए दबाव बनाने लगे. इस हमले में मुस्लिम नौजवान गंभीर रुप से घायल हो गए. इसकी खबर मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर पहुंचे शैकपेट के नौजवनानों ने हमलावरों के खिलाफ नारे लगाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
गंभीर रुप से घायल पीड़ित नौजवानों का दावा है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया हमला था, जिसका मकसद सांप्रदायिक दंगा भड़काना और चुनिंदा लोगों को निशाना बनाना था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावरों की पहचान करने के लिए विशेष टीम गठित की है.
यह घटना 8 जून को अट्टापुर में एक पशु ट्रांसपोर्टर पर हुए हमले के ठीक दो दिन बाद हुई है. उसी दिन जल्लीपल्ली में एक और घटना में बकरीद के एक दिन बाद शरारती तत्वों ने जानवरों का कचरा ले जा रहे एक डीसीएम को जला दिया था.
बता दें, एन.एम. गूड़ा, अट्टापुर में स्वयंभू "कठार गौ रक्षा दल" के सदस्यों ने दो बैल ले जा रहे एक गाड़ी को रोका और ड्राइवर के साथ मारपीट की. हमला करने वाले 'गौ रक्षा दल' के सदस्यों ने ड्राइवर से कैश और उसका फोन भी लूट लिया था. आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इस घटना के बाद मौके पर दो गुट जमा हो गए और नारे लगाने लगे. जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तो "कठार गौ रक्षा दल" के सदस्यों ने अन्य हिंदू संगठनों के साथ पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. अट्टापुर में दो और मैलारदेवपल्ली में दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अन्य फरार संदिग्धों की तलाश कर रही है.
साइबराबाद पुलिस ने ईद-उल-अजहा के दौरान पशु बलि से संबंधित मुद्दों पर अट्टापुर और मैलारदेवपल्ली में हुई हिंसक झड़पों में शामिल होने के आरोप में सोमवार (9 जून) को 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
बकरीद से पहले और बाद में हैदराबाद में हिंसा में तेजी से इजाफा हुआ है, मंगलवार की घटना ताजातरीन है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और हैदराबाद के सभी संप्रदाय के शांति पसंद लोगों ने बढ़ती हिंसक घटनाओं के लिए दक्षिणपंथी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है.लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें रोकने में नाकाम साबित हुई है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam