Karnataka Murder News: हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. हरियाणा में मुस्लिम युवक की धार्मिक टोपी पहनने को लेकर हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब कर्नाटक के मंगलुरू में मस्जिद सचिव की तलवार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Mangaluru Muslim Murder News: पूरे देश में मुसलमानों पर धार्मिक आधार पर निशाना बनाने का मामला बढ़ गया है. इसी तरह एक सनसनीखेज मामला कर्नाटक से सामने आया है. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार (27 मई) को इराकोडी इलाके में दो मुस्लिम नौजवानों पर अज्ञात लोगों ने तलवार से बेरहमी से हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मृतक की पहचान अब्दुल रहीम के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय मस्जिद के सचिव भी थे. वहीं, घायल युवक का नाम कलंदर बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों नौजवान एक साइट पर रेत उतार रहे थे, तभी दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
इस हमले के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई. प्रशासन ने हालात को देखते हुए मंगलुरु में 30 मई शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है. पुलिस अधीक्षक एन यतीश ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही हैं.
घटना के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मुस्लिम नौजवनों की हत्या को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि हमले के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह शांति भंग करने की एक सोची-समझी साजिश हो सकती है. उन्होंने गृह मंत्री, डीजीपी और एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) से भी बात की है और जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने न दिया जाए.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस महीने की शुरुआत में 1 मई को मंगलुरु में हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है. पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी है.