नैनीताल रेप केस में नया मोड़; मुख्य गवाह अपने बयान से पलटा, मुस्लिम आरोपी पर 'झूठे इल्जाम' का दावा!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2797642

नैनीताल रेप केस में नया मोड़; मुख्य गवाह अपने बयान से पलटा, मुस्लिम आरोपी पर 'झूठे इल्जाम' का दावा!

Nainital Crime News: बीते 30 अप्रैल 2025 को नैनीताल में एक नाबालिग लड़की से रेप के बाद यहां पर तनाव फैल गया था. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के साथ भीड़ ने भारी हंगामा किया था और कई मुस्लिम दुकानदारों के दुकानों में तोड़फोड़ की गई. हालांकि, इस मामले में अब मोड़ सामने आया हैं, जिसमें जांच प्रक्रिया पर पूरी तरह आशंका के घेरे में हैं.

 

कथित आरोपी बाएं और मुस्लिम युवक के साथ मारपीट करते हिंदू संगठन के लोग
कथित आरोपी बाएं और मुस्लिम युवक के साथ मारपीट करते हिंदू संगठन के लोग

Nainital Rape Case: अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और शांत खूबसूरत झीलों के लिए मशहूर हालिया दिनों उस समय अशांत हो गया है, जब एक नाबालिग के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है. हिंदूवादी संगठनों ने नैनीताल में कई जगहों पर जमकर बवाल किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. 

नैनीताल नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार 72 वर्षीय मोहम्मद उस्मान के मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस केस की मुख्य गवाह और रेप पीड़िता की पड़ोसी अपने पहले के बयान से मुकर गई है. गवाह का दावा है कि उससे झूठा बयान दिलवाया गया था, जिससे पूरे मामले की निष्पक्षता और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

आरोपी उस्मान के वकील का दावा

मुख्य गवाह के इस पलटवार के बाद आरोपी मोहम्मद उस्मान के वकील ने दावा किया है कि रेप के आरोप ही गलत हैं. वकील का कहना है कि इस पूरे मामले को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है और हिंसा भड़काई गई थी. इस घटना के बाद मुसलमानों को निशाना बनाते हुए कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

क्या था पूरा मामला?

यह पूरा मामला 30 अप्रैल 2025 की रात की है. उस दिन रात करीब 8 बजे एक महिला अपने 12 साल की बेटी के साथ मल्लीताल थाना पहुंची थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी बच्ची के साथ रेप हुआ है और इस घिनौने अपराध का आरोप 73 साल के ठेकेदार मोहम्मद उस्मान पर लगाया गया था. पीड़िता के परिवार ने तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज करवाई.

एफआईआर दर्ज होते ही, थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और वे लगातार नारेबाजी करने लगे. भीड़ ने मोहम्मद उस्मान को उन्हें सौंपने की मांग शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद भीड़ ने अपना रुख बदला और थाने के दूसरी तरफ स्थित बड़ा बाजार में पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान कई मुस्लिम दुकानों में तोड़फोड़ की गई और विरोध करने वालों के साथ मारपीट भी हुई. 

पुलिस कार्रवाई में जुटी

इतना ही नहीं भीड़ ने पास ही मौजूद जामा मस्जिद पर भी पथराव किया था. अब मुख्य गवाह के अपने बयान से पलटने के बाद इस पूरे मामले की जांच और दिशा पर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं. पुलिस अब इस नए मोड़ को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

TAGS

Trending news

;