Nurjahan UTT: गौतम अडानी ने नूरजहां नाम की एक एथलीट के लिए ट्वीट किया है. जिसने UTT नेशनल पैराटेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Nurjahan UTT: अडानी ग्रुप के चीफ ने अडानी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को UTT नेशनल पैराटेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. गौतम अडानी ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में नूरजहां के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा,"अडानी में एक और शानदार सप्ताह!"
उन्होंने लिखा,"अडानी एयरपोर्ट्स की नूरजहां जमानी को बहुत बधाई! UTT राष्ट्रीय पैराटेबल टेनिस चैंपियनशिप में GOLD, फिर राष्ट्रीय पैराटेबल टेनिस 2024-25 में WOMEN'S SINGLES – CLASS 6 में GOLD, MIXED DOUBLES में SILVER, और WOMEN'S DOUBLES में BRONZE जीतने के लिए. यह एक असाधारण पदक जीत है जो हमें गर्व से भर देता है!"
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, नूरजहां अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने Khelo India Para Games 2025 में भी Women's Class 6 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. नूरजहां, जो अहमदाबाद रैकेट अकादमी से जुड़ी हुई हैं, उनके पास 2023 में ITTF इजिप्ट पैराओपन में मिक्स्ड डबल्स में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रॉन्ज मेडल भी है.
अडानी ने इस पोस्ट के आखिर में लिखा,"उड़ान उन्हीं को मिलती है जो आसमान छूने का जज्बा रखते हैं. हम करके दिखाते हैं!" बता दें, 'हम करके दिखाते हैं' अडानी ग्रुप के जरिए मई 2023 में लॉन्च किया गया एक मीडिया कैंपेन है. यह कैंपेन ओगिल्वी इंडिया के जरिए डेवलप किया गया था, और इसका स्लोगन है 'हम मुश्किलों की नहीं सुनते, करके दिखाते हैं.'