संभल में 'बुलडोजर राज' का नया वार; रातों-रात ढहा दिया कब्रिस्तान का हिस्सा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2788770

संभल में 'बुलडोजर राज' का नया वार; रातों-रात ढहा दिया कब्रिस्तान का हिस्सा

Muslim Graveyard Demolished in Sambhal: संभल में धार्मिक स्थल के बाद अब कब्रिस्तान प्रशासन की जद में हैं. हालिया दिनों संभल में सालों पुरानी एक कब्रिस्तान की दीवार को अवैध बताते हुए प्रशासन ने बुलडोजर से हटा दिया. इस मौके पर विवादित सीओ अनुज चौधरी भी मौके पर मौजूद थे. 

 

संभल में रातों-रात हटा दिया कब्रिस्तान का हिस्सा
संभल में रातों-रात हटा दिया कब्रिस्तान का हिस्सा

Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार मस्जिद, मदरसा, ईदगाह, मजार और कब्रिस्तानों को निशाना बना रही है. सरकार के जरिये अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मुसलमानों से जुड़े सैकड़ों मदरसे और धार्मिक स्थलों को सील कर दिया गया या फिर ढहा दिया गया है. इसी क्रम में मंगलवार (3 जून) की देर रात संभल में भी सालों पुराने कब्रिस्तान के एक हिस्से को हटा दिया गया.

यह पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र की है, जहां प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान के एक हिस्से ढहा दिया. सीनियर अधिकारियों ने बताया कि पालिका की सड़क पर बने कब्रिस्तान के अवैध अतिक्रमण को ही हटाया गया है. यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई, जब एसडीएम विनय मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आधा दर्जन बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की मदद से कब्रिस्तान की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने दावा किया कि कब्रिस्तान की कमेटी ने पालिका की आधी से अधिक सड़क पर कब्जा कर सालों पहले बाउंड्री बना ली थी. इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालिया दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों रहने वाले सीओ अनुज चौधरी खुद मौके पर मौजूद थे और इलाके के हर कोने पर पुलिस निगरानी बनाए हुए थी.

यह कार्रवाई देर रात की गई ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध न हो. चंदौसी एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि आज से 6 महीने पहले यहां अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया था, उस समय कब्रिस्तान की जमीन 10 मीटर बढ़ी हुई थी. हालांकि, उस समय कब्रिस्तान की बाउंड्री को लोगों ने खुद ही हटा लिया था और यह सहमति बनी थी कि रोड को चौड़ा करने में जो कब्रें आएंगी, उसे हटा दिया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

चंदौसी एसडीएम विनय मिश्रा के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण नगर पालिका के जरिये किया जा रहा है. निर्माण के दौरान जो बीच में अवरोध रह गया है, उसे हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां मौजूद क्रॉसिंग की वजह से हमेशा कंजेशन रहता है और अवरोध होता है. नगर पालिका ने अनुरोध किया था कि रात में जो ट्रैफिक होता है, उसे डायवर्ट करके अवरोध को हटा दिया जाए.

यह भी पढ़ें: जयपुर के बकरे बढ़ाएंगे UAE में ईद-उल-अजहा की रौनक; कुर्बानी के लिए हजारों की खेप रवाना

 

TAGS

Trending news

;