Sambhal News: संभल में मजार को शिफ्ट किया जा रहा है. आरोप है कि यह मजार एक अवैध जगह पर बना है. इसे शिफ्ट करने के लिए एक स्पेशल टीम को बुलाया गया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Sambhal News: संभल जिले के हयात नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने एक अवैध मजार को हटाने का प्रोसेस शुरू हो गया है. यह मजार याकूब अली शाह के नाम से जानी जाती है और सरकारी सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी. अब इसे हटाकर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा.
इस काम के लिए रुड़की से इंजीनियर्स की टीम को बुलाया गया है, जो तकनीकी तौर पर मजार को लिफ्ट करके दो हिस्सों में शिफ्ट करेगी. टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मजार को सावधानीपूर्वक स्थानांतरित किया जाएगा.
मजार को शिफ्ट करने के प्रोसेस में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस खर्च को पूरा करने के लिए मस्जिद इंतजामिया कमेटी चंदा इकट्ठा कर रही है. स्थानीय लोग भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रशासन के जरिए नोटिस जारी किए जाने के बाद चार दिन पहले मस्जिद कमेटी ने मस्जिद परिसर में बनी एक अन्य अवैध संरचना को स्वयं तुड़वा दिया था. इसके बाद अब मजार को शिफ्ट करने के लिए कमेटी ने प्रशासन से 22 दिन की मोहलत मांगी है, जिसे प्रशासन ने लिखित अनुमति के साथ कबूल कर लिया है.
रुड़की से आई इंजीनियरिंग टीम कल मौके पर पहुंचकर मजार को तकनीकी ढंग से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को अंजाम देगी. कमेटी का कहना है कि मजार को बिना नुकसान पहुंचाए एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगाय
इस पूरे मामले में प्रशासन और कमेटी ने लोगों से शांति बनाए रखने और प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सभी संबंधित पक्षों की सहमति और सहयोग से किया जाएगा.