Sambhal Shahi Jama Masjid: हाल के दिनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की इजाजत दी थी.
Trending Photos
Sambhal Shahi Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की मौजूदगी में 16 मार्च से शुरू होगा. मस्जिद की रंगाई-पुताई सफेद, हरे और सुनहरी रंग से की जाएगी.
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने आज यानी 15 मार्च को कहा कि एएसआई टीम यहां मौजूद है. रविवार से मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो जाएगा. आज मस्जिद में सिर्फ सफाई का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है. तीन-चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा. यहां हरे, सफेद और सुनहरी रंग से मस्जिद की पुताई की जाएगी.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है.
इसके अलावा, हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए. मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की इजाजत मांगी थी.
विवाद में क्यों संभल
संभल की एक स्थानीय अदालत ने शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद पिछले साल एएसआई की टीम शाही जामा मस्जिद पहुंची थी. इस दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा के बाद से ही संभल चर्चा में है. इस हिंसा मामले में पुलिस ने सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था.