Sambhal News: "मैं न बिकता हूं, न झुकता हूं..." संभल हिंसा चार्जशीट पर बोले जिया उर रहमान बर्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2812424

Sambhal News: "मैं न बिकता हूं, न झुकता हूं..." संभल हिंसा चार्जशीट पर बोले जिया उर रहमान बर्क

Sambhal News: संभल में शाही जामा मस्जिद हिंसा से जुड़े एक मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. 

Sambhal News: "मैं न बिकता हूं, न झुकता हूं..." संभल हिंसा चार्जशीट पर बोले जिया उर रहमान बर्क

Sambhal News: संभल हिंसा मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस बीच जिया उर रहमान बर्क ने संभल में हुए विवादित मामले में अपने खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. 

सांसद ने अपने पोस्ट में साफ शब्दों में कहा कि वे न बिकते हैं और न झुकते हैं. उन्होंने खुद को हर मजलूम की आवाज बताया और इस पूरे मामले को राजनीतिक दबाव की साजिश करार दिया. जिया उर रहमान बर्क ने लिखा, “इंशा अल्लाह जिस हाल में हूं, आपका हूं. मैं न बिकता हूं और न झुकता हूं. कुछ ताक़तें मेरी आवाज को दबाना चाहती हैं क्योंकि मैं हर मजलूम के साथ मजबूती से खड़ा रहता हूं."

सांसद ने क्या कहा?
उन्होंने आगे लिखा, "वे कानून के दायरे में रहकर सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे और जनता के हक की आवाज उठाना जारी रखेंगे. सांसद ने इसे संघर्ष का रास्ता बताया और कहा कि मुश्किलें आती रहेंगी, लेकिन उनका इरादा नहीं डगमगाएगा. बर्क ने अपने पोस्ट में अपने दादा की सेवा भावना का ज़िक्र करते हुए लिखा, “मेरे दादा मोहतरम ने भी अवाम की खिदमत की थी, मैं भी करता रहूंगा.”

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद हिंसा से जुड़े एक मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. एक तरफ जहां उनके समर्थक उन्हें मजलूमों की आवाज बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके विरोधी इसे कानून के खिलाफ उनके किए गए कामों का नतीजा मान रहे हैं. फिलहाल सांसद बर्क का यह बयान उनके समर्थकों के बीच ताकत और एकता के प्रतीक के तौर पर वायरल हो रहा है.

TAGS

Trending news

;