Ujjain Viral Video: मध्य प्रदेश में असामाजिक तत्व लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं. उज्जैन में रथ यात्रा के दौरान शाही मस्जिद पर चप्पल फेंकने का मामला सामने आया है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में तनाव फैल गया.
Trending Photos
Ujjain News Today: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार रात उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान शाही मस्जिद में किसी असामाजिक तत्व ने चप्पल फेंक दिया. इसकी एक वीडियो भी सामने आई. यह घटना गोपाल मंदिर क्षेत्र में खाती समाज की रथ यात्रा के दौरान हुई. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए.
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद शुक्रवार रात बड़ी संख्या में लोग खरकुआं थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, शहर में शुक्रवार को दो अलग-अलग रथ यात्राएं निकाली गई थी. एक रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर की ओर से और दूसरी खाती समाज की ओर से निकाली गई थी. यह यात्राएं जगदीश मंदिर (ढाबा रोड) से निकली थी. खाती समाज की रथ यात्रा जब गोपाल मंदिर क्षेत्र से लौट रही थी, तभी किसी असामाजिक तत्व ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से तीन चप्पलें शाही मस्जिद की तरफ फेंकी.
चप्पल फेंकने की यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. कई लोगों ने इस हरकत की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
उज्जैन के काजी खलीक-उर-रहमान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे भड़काऊ कृत्य उज्जैन की गंगा-जमुनी तहजीब और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से की गई हैं. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
खरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय ने आश्वासन दिया कि जैसे ही आरोपियों की पहचान होगी, गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.
तनाव को देखते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.साथ ही भड़काऊ वीडियो शेयर न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है.