JMI Success Cadidates in UPSC 2024: यूपीएससी ने सिविल सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार 1129 पदों को भरने के लिए हुए एग्जाम में 1009 कैंडिडेट्स ने कामयाबी हासिल की. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी के 32 कैंडिडेट्स ने भी यूपीएससी टॉपर्स में शामिल है.
Trending Photos
UPSC Result 2024 Update: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार देशभर 1009 कैंडिडेट्स देश की प्रतिष्ठित सेवाओं के चयनित हुए. देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) में तैयारी कर रहे 32 कैंडिडेट्स सफलता का परचम लहराया.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से तैयारी करने वाले कुल 78 छात्रों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया था. इनमें से फाइनल एग्जाम में 32 छात्रों ने कामयाबी हासिल की, जिनमें से 12 लड़कियां है. RCA के 32 टॉपर्स को उनकी रैंकिंग और प्राथमिकता के आधार पर IAS, IPS, IFS सेवाओं के चुना जाएगा. बाकी अन्य कैंडिडेट्स को IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस और ग्रुप ए, ग्रुप बी पदों पर काम करने का मौका मिलेगा.
इस साल जामिया की आरसीए से पढ़ाने करने वाले अल्फ्रेड थॉमस टॉप रैंक होल्डर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंक 33 है. उनके बाद इरम चौधरी का नंबर आता है. इरम चौधरी की ऑल इंडिया रैंक 40 है. वह यूपीएससी में चयनित होने वाले मुस्लिम कैंडिडेट्स में टॉप पर है. इसके बाद आरसीए की रुचिका झा ने 51वीं रैंक हासिल की है.
1009 कैंडिडेट्स हुए सफल
बता दें, कैंडिडेट अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस बार प्रयागराज के शक्ति दुबे ने देशभर में टॉप किया है. एग्जाम के जरिए कुल 1129 खाली पदों पर 1009 कैंडिडेट का चयन किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 335, EWS के 109, OBC के 318, SC के 160 और ST वर्ग के 87 उम्मीदवार शामिल हैं. फाइनल मार्क्स की सूची रिजल्ट के लगभग 15 दिनों बाद जारी की जाएगी.
आयोग की तरफ से UPSC का इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक चला था, जिसमें मुख्य परीक्षा के बाद करीब 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इस बार UPSC ने IAS के लिए 180, IFS के लिए 55, IPS के लिए 147, सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप A के 605 और ग्रुप B के 142 पद निकाले थे.
आयोग की तरफ से जारी पहली नोटिफिकेशन के मुताबिक 1056 पदों को भरने का ऐलान किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1132 कर दिया गया. सिविल सेवा एग्जाम के नियम 2024 के तहत आयोग ने 230 कैंडिडेट्स की एक रिजर्व लिस्ट भी तैयार की है, जिसमें सभी वर्गों के कैंडिडेट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Result 2024: इस साल मुस्लिम उम्मीदवारों ने किया निराश; प्रतिनिधित्व घटकर हुई 3 फीसदी से भी कम !