Uttarakhand: काशीपुर में मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने निशान ज़द किए कई ढांचे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2797253

Uttarakhand: काशीपुर में मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने निशान ज़द किए कई ढांचे

Mazaar Demolished: उत्तराखंड के काशीपुर में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए मजार पर बुलडोजर चलाया है. आरोप है कि यह मजार सरकारी जमीन पर बना हुआ था. पूरी खबर पढ़ें.

Uttarakhand: काशीपुर में मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने निशान ज़द किए कई ढांचे

Mazaar Demolished: उत्तराखंड के काशीपुर इलाके में मंगलवार तड़के जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध मजार को तोड़ दिया है. यह मजार निझड़ा मालवा फार्म के पास सरकारी जमीन पर अवैध तौर पर बनाई गई थी, जिसे हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने दो हफ्ते पहले नोटिस जारी किया था.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

एडीएम पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जों को हटाने के प्रोसेस के तहत इस अवैध मजार को चिन्हित किया गया था. सिंचाई विभाग ने 26 मई को इस स्ट्रक्चर के खिलाफ नोटिस जारी किया था.

एसडीएम ने दी अहम जानकारी

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस का टेन्योर खत्म होने के बाद अवैध मजार को प्रशासन की टीम के जरिए हटा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल, सिंचाई विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. कार्रवाई पूरी होने के बाद उस जगह को पूरी तरह समतल कर दिया गया और वहां कोई भी अवशेष नहीं छोड़ा गया है. 

कई संरचनाएं की गई चिन्हित

प्रशासन ने बताया कि काशीपुर परगना इलाके में ऐसी और भी कई अवैध संरचनाएं चिन्हित की गई हैं, जिन्हें नोटिस भेजा जा चुका है. इन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में राज्य भर में अवैध मजारों और अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

TAGS

Trending news

;