उत्तराखंड के रुद्रपुर में मस्जिद पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2816302

उत्तराखंड के रुद्रपुर में मस्जिद पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जानें पूरा मामला

Uttarakhand News: रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने अवैध मस्जिद करार दिया था. प्रशासन के मुताबिक, यह निर्माण सरकारी जमीन पर किया जा रहा था और इसे पूर्व में सील कर दिया गया था.

उत्तराखंड के रुद्रपुर में मस्जिद पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जानें पूरा मामला

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में जिला विकास प्राधिकरण ने पहाड़गंज क्षेत्र में कथित रूप से अवैध रूप से बनाई जा रही एक मस्जिद को तोड़ दिया. प्रशासन का इल्जाम है कि यह मस्जिद सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के बनाई जा रही थी, जिसे पहले ही सील कर दिया गया था. इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पुलिस बल भी तैनात था. इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध का प्रयास भी किया लेकिन प्रशासन की सख्ती और तैयारी के आगे किसी की एक न चली. गली संकरी होने के कारण प्राधिकरण की टीम को हैमर और हथौड़ों से तोड़फोड़ करनी पड़ी. बुलडोजर की मदद नहीं ली जा सकी.

विधायक ने लगाया था संगीन इल्जाम
इस भवन को रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने अवैध मस्जिद करार दिया था. प्रशासन के मुताबिक, यह निर्माण सरकारी जमीन पर किया जा रहा था और इसे पूर्व में सील कर दिया गया था. बावजूद इसके, निर्माण कार्य जारी रहने की सूचना मिलने पर जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की योजना बनाई, जिसे सोमवार को अंजाम दिया गया.

SDM ने क्या कहा?
एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि यह निर्माण पूरी तरह अवैध था और सरकारी भूमि पर कब्जा कर किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा, चाहे वह किसी भी समुदाय से जुड़ा हो. वहीं, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी कि पहाड़गंज इलाके में ऐसे 300 से अधिक अवैध भवनों को चिन्हित किया गया है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.  उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध है, जो कानून और नियमों की अवहेलना कर किए जा रहे हैं.

TAGS

Trending news

;