Bhopal Afghani Student Missing: भोपाल में रहने वाला अफगानिस्तानी शख्स दिल्ली से लापता हो गया है. वह हिंदुस्तान में रहकर पत्रकारिकता में मास्टर्स कर रहा था. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Bhopal Afghani Student Missing: अफगानी छात्र के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है. राशिद शहादत नाम का शख्स 2019 में भारत आया था और भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन, अब वह दिल्ली से लापता हो गया है. पुलिस शहादत की तलाश कर रही है. आरोप है कि उसका वीजा एक्सटेंड नहीं हुआ था और उसे वापस अफगानिस्तान जाने को कहा जा रहा था.
राशिद को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि वह 2 महीने से उस इलाके में नहीं दिखा है. पुलिस ने जांच में पाया कि उसका वीजा 25 मार्च 2024 को खत्म हो चुका है. सादत अवैध तौर पर हिंदुस्तान में रह रहा था. वह अवैध तौर पर भारत में रह रहा था. इस बिनाह पर पुलिस ने 1 मार्च को कोलार थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस शहादत की तलाश कर रही है और माना जा रहा है कि वह दिल्ली में कही छिपा हो सकता है. हालांकि, दूसरा अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हो गई है. पुलिस फिलहाल अलग-अलग जगहों की तलाश कर रही है. आइये जानते हैं अफगानिस्तान के शख्स राशिद शहादत का पूरा टाइमलाइल
- राशिद 2019 में भोपाल आया था और मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया था.
- उसने यह कोर्स करने के लिए एक निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था.
- वह वीजा एक्सटेंड कराता था और रहता था.
- पढ़ाई पूरी हुई थी तो राशिद का वीजा एक्सडेंट नहीं हो सका.
- इसके बाद उसने रेफ्यूजी कार्ज पर अप्लाई किया. जो भी रिजेक्ट हो गया.
- 2025 में प्रशासन की तरफ से उसे वापस जाने का नोटिस मिला था.
- नोटिस के बाद वह दिल्ली चला गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की.