2026 हज यात्रा के लिए इस महीने से शुरू हो रहे आवेदन; हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2819349

2026 हज यात्रा के लिए इस महीने से शुरू हो रहे आवेदन; हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर

Hajj News: ऑल इंडिया हज कमेटी ने हज 2026 के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के मताबिक आगामी जून के महीने से हज के लिए आवेदन किया जा सकता है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

2026 हज यात्रा के लिए इस महीने से शुरू हो रहे आवेदन; हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर

Hajj News: इस साल दुनियाभर से भाड़ी तादाद में मुस्लिम अकीदतमंदों ने सऊदी अरब में बकरीद के मौके पर हज किया. हज के लिए लोगों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 की तैयारियों के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें हज पर जाने के इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे अभी से अपने पासपोर्ट तैयार रखें.

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करके बताया है कि हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी जुलाई के महीने से शुरू हो सकती है. कमेटी ने मुस्लिम अकीदतमंदों से अपील की है कि जिन लोगों के पास पासपोर्ट नहीं है, वे समय रहते बनवा लें. जिनका पासपोर्ट है, वे यह सुनिश्चित करें कि वह 10 जनवरी 2026 तक वैध हो.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल हज की प्रक्रिया पूरी करने में लगभग 4 लाख रुपए लग सकते हैं. हाजियों को पहली किश्त में 1 लाख 50 हजार रुपए हज कमेटी के खाते में जमा करवाना होगा. हज पर जाने वाले अकीदतमंद ऑल इंडिया हज कमेटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बतादें कि इस्लाम में हज को हर मुसलमान पर फर्ज किया गया है. लेकिन इस में गीरबों के लिए छूट है, जिनके पास हज करने के लिए पैसे नहीं हैं उपर हज फर्ज नहीं है. दुनिया का हर मुसलमान अपने जीवन में एक बार हज की यात्रा पर जाना चाहता है, ताकि वह इस्लाम में बताए गए फर्ज इबादतों में से एक हज की प्रक्रिया को पूरा कर सके. हज की पूरी प्रक्रिया पैगम्बर मोहम्मद (स.) के शहर मक्का में की जाती है. इस दौरान हाजी मक्का में मौजूद मुक़द्दस काबा शरीफ की परिक्रमा करते हैं. पुरुष हाजी यात्री इस दौरान सफेद रंग के बिना सिले कपड़े पहनते हैं, जिसे "इहराम" कहा जाता है. 

Trending news

;