आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा,"अतुल्य भारत, एलि-पैंट..." इस तस्वीर को देखकर लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं खूब शेयर कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. आए रोज़ मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक हाथी की तस्वीर शेयर की है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
तस्वीर की खास बात यह है कि हाथी सड़क पर जा रहा है और उसने पैंट शर्ट पहन रखी है. शायद ये सुनकर भी चौंक गए होंगे लेकिन ये हकीकत है कि हाथी ने पैंट शर्ट पहनी हुई है. बाकायदा पैंट में बैल्ट भी लगी है. आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया.
Incredible India. Ele-Pant... pic.twitter.com/YMIQoeD97r
— anand mahindra (@anandmahindra) March 3, 2021
आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा,"अतुल्य भारत, एलि-पैंट..." इस तस्वीर को देखकर लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं खूब शेयर कर रहे हैं. अब तक इस तस्वीर को एक हज़ार से ज्यादा रिट्वीट्स मिल चुके हैं और 16 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
यह भी पढ़ें: आप भी हैं मच्छर से परेशान, तो अपनाएं ये चार घरेलू उपाए
इसके अलावा लोग कमेंट्स में भी तरह-तरह की मजेदार बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने कहा- ऐसा लग रहा है हाथी काफी फैशनेबल है. क्योंकि उसने फटी जींस पहने हुए है..."
ZEE SALAAM LIVE TV