Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को कुछ नफरती भीड़ के समूह ने घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया. बुजुर्ग की पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ एक घर में घुस रहे हैं. वीडियो वायर होने के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है, और लोग आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस का दावा है कि चार महिने पहले एक फेसबुक पोस्ट पर किए कमेंट की वजह से हुआ है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारन जिले के फुलवरिया गांव का है. मृत्य मुस्लिम व्यक्ति का नाम वजुल हक बताया जा रहा है. इस घटना में वजुल हक के 25 वर्षीय बेटे मुजीबुर रहमान के साथ भी मारपीट की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कुछ दिन पहले का है. जहां 6 से 7 नौजवानों ने 65 वर्षीय वजुल हक और बेटे मुजीबुर रहमान पर लाठी से हमला करते हैं. इस हमला में दोनों गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. घायल अवस्था में में ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शेख वजुल हक की मौत हो गई. रहमान, जो पहले गंभीर हालत में था. उसकी हालात पहले से सही है.
इस पूरे मामले पर मोतिहारी पुलिस ने एक बयान जारी किया है. मोतिहारी पुलिस के मुताबिक यह विवाद चार महीने पहले एक फेसबुक पर पोस्ट की गई एक टिप्पणी को से जुड़ी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि यह उसी टिप्पणी के कारण हुआ है. साथ ही पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी है कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 307 (मृत्यु की तैयारी के बाद चोरी) और 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.