Waqf: JDU के इस मुस्लिम नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका; पार्टी को दी चेतावनी !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2713770

Waqf: JDU के इस मुस्लिम नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका; पार्टी को दी चेतावनी !

Bihar News: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का वक्फ संशोधन कानून पर पार्टी के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. किशनगंज से जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेता और पूर्व विधायक ने वक्फ कानू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. साथ ही पार्टी को मुस्लिम वोटरों का डर भी दिखाया है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Waqf: JDU के इस मुस्लिम नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका; पार्टी को दी चेतावनी !

Bihar News: वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नारजगी बढ़ती जा रही है. पहले ही कई मुस्लिम नेता वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू के स्टैंड से नाराज होकर पार्टी छोड़ चुके हैं. इस बीच जेडीयू के बड़े मुस्लिम नेता, किशनगंज के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर किया है, और इस कानून पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी जेडीयू को बड़ी चेतावनी दे दी है.  

JDU नेता मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन कानून के तहत वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ काउंसिल में दो गैर मुस्लिमों के रखने वाले प्रावधान पर आपत्ति जताई है, और इस कानून के खिलाफ SC में एक याचिका दायर किया है. उन्होंने अपनी ही पार्टी जेडीयू को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में मुस्लिम वोटर जेडीयू को जबरदस्त झटका देंगे.

मुजाहिद आलम ने कहा कि वक्फ मुसलमानों का एक मजहबी मामला है. नए वक्फ कानून की कुछ धाराएं मजहबी मामलों में दखल देता है. किसी भी मजहबी ट्रस्ट और बोर्ड में दूसरे अकीदत के लोग मेंबर नहीं हो सकते है. लेकिन नए वक्फ कानून  तहत सभी वक्फ बोर्ड एवं सेंट्रल वक्फ कौंसिल में कम से कम दो गैर मुस्लिम मेम्बर का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में वक्फ का कॉंसेप्ट है, जिसके तहत कोई अपनी संपति अल्लाह के नाम पर वक्फ कर सकता है. वक्फ करने वाला वाकिफ कहलाता है, वाकिफ जिन मकसद के लिए अपनी सम्पत्ति वक्फ करता है. उसी चीज में उनकी संपत्ति का इस्तेमाल किया जाता है. 

गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू NDA गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन कानून पर पार्टी स्टैंड और गठबंधन के नीतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिया है. इस पर उन्होंने काहा कि किशनगंज मुस्लिम बहुल इलाका है, और यहां के सभी मुसलमान वकफ संशोधन कानून पर जेडीयू के स्टैंड से नाराज है. उन्होंने कहा कि इस गुस्से का असर आगामी विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा. 

TAGS

Trending news

;