वक्फ बिल पर BSP चीफ मायावती ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, तो भड़क गए ये मुस्लिम नेता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2715015

वक्फ बिल पर BSP चीफ मायावती ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, तो भड़क गए ये मुस्लिम नेता

Waqf Act Update: वक्फ बिल पर बसपा और कांग्रेस में सोशल मीडिया वॉर छिड़ गाया है. मायावती ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर के वक्फ बिल पर राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की, वहीं कांग्रे नेता दानिश अली ने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कई सवाल उठा दिया है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

वक्फ बिल पर BSP चीफ मायावती ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, तो भड़क गए ये मुस्लिम नेता

Waqf Act Update: वक्फ संशोधन कानून पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस एक दुसरे पर सवाल खड़े कर रहे है. कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि अपके एकलौते सांसद ने वक्फ के खिलाफ वोटे क्यों नहीं किया. उन्होंने मायावती पर इल्जाम लगाते हुए सवाल पूछे कि राज्यसभा में इस कानून के खिलाफ न बोलना महज संयोग था या किसी का दबाव. 

दरअसल, बसापा की सदर मायावती ने वक्फ संशोधन कानून पर कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे थे, जिसके बाद कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली मैदान ने मोर्चा संभाला और मायावती से ही कई सवाल पूछ डाले. उन्होंने सोशल मीडिया पर इल्जाम लगाते हुए मायावती से सवाल पूछा कि बसपा के एकलोते राज्य सभा सांसद रामजी गौतम से वक्फ बिल के खिलाफ वह वोट क्यों नहीं करा पायी.

दानिश अली ने पूछे तीखे सवाल
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. दानिश अली ने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ वोट न करना महज इत्तेफाक था या हमेशा की तरह किसी का दबाव था?

मायावती ने राहुल गांधी से पूछे थे ये सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की सदर मायावती ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि वक्फ बिल पर संसद में लम्बी चर्चा हुए, लेकिन इसपर विपक्ष के नेता का न बोलना सही था, जब की विपक्ष इस कानून को CAA की तरह संविधान के खिलाफ मांती है. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संसोधन कानून को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोंश स्वाभाविक है. 

इस लिए दानिश अली ने मायावती का छोड़ा था साथ

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली पहले बसपा से लोक सभा सांसद थे, लेकिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोक सभा में दानिश अली को आतंकवादी और कई आपत्तिजनक बात बोला. इस पर अपनी ही पार्टी के स्टैंड से नाखुश होकर दानिश अली ने बसपा से इस्तीफा दे दिया, और कांग्रेस पार्टी जॉइन कर लिया.

TAGS

Trending news

;