Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार 23 अप्रैल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बचाव अभियान पर रोक लगा दी है, और तीन दिवसीय शोक अवधि के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pahlgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हमले से मुल्क लहूलुहान है. देश के लोगों में आक्रोश है, इस कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट को अस्थायी तौर पर रोकने का फैसला किया है. इस हमले के खिलाफ AIMLB ने बुधवार 23 अप्रैल को एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है.
दरअसल, AIMPLB मुल्क के अलग-अलग राज्यों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वक्फ बचाव अभियान चला रहा था, इस पहलगाम में आतंकी हमला हो गया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, और दो दर्जन लोग घायल हैं. इस घटना के मद्देनजह संगठन ने तीन दिनों तक वक्फ बचाव अभियान को रोकने का ऐलान किया है. संगठन ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है, और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाए व्यक्त की है.
वहीं, AIMPLB के बैनर तले वक्फ बचाव अभियान के राष्ट्रीय कंवेनर डॉ. इलियास ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इस घटना को दुखद और अमानवीय कृत करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा न केवल परिवारों को तबाह करती है, बल्कि सामाजिक भाईचारे और अमन में खलल पैदा करती है.
डॉ. इलियास ने कहा कि संगठन इस दुख की घड़ी में वक्फ बचाव अभियान को अस्थायी तौर पर रोक कर तीन दिवसीय शोक अवधि मना रहा है. इसी कड़ी में AIMPLB ने सभी राज्य और जिला-स्तरीय संयोजकों जिन्हें अभियान का संयोजन करने था, को एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें उन्हें इस अवधि के दौरान विरोध कार्यक्रमों और सार्वजनिक लामबंदी न करने का निर्देश दिया गया है.