भारत-पाक सीजफायर के बाद बंद स्कूल दोबारा खुले, लेकिन तीन जिले अभी भी बंद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2755648

भारत-पाक सीजफायर के बाद बंद स्कूल दोबारा खुले, लेकिन तीन जिले अभी भी बंद

Jammu School Reopen: जम्मू प्रांत में भारत-पाक तनाव के बीच सभी स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया गया था, जिसे आज से री-ओपन कर दिया गया है. स्कूलों की री-ओपन की जानकारी डिविजनल कमिश्नर के अकाउट पर पोस्ट के माध्यम से दी गई है. 

भारत-पाक सीजफायर के बाद बंद स्कूल दोबारा खुले, लेकिन तीन जिले अभी भी बंद

Jammu School Reopen: भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के वजह से जम्मू-कश्मीर सहित बॉडर्र से सटे जिलों में आवाम और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था. चूंकि अब इतवार से किसी भी तरह के हमले की कोई खबर नहीं आई है, तो जम्मू-कश्मीर की सरकार ने आज से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया है.

जम्मू -कश्मीर की सरकार ने तीन जिलों को छोड़कर तमाम इलाके के स्कूलों को आज यानी कि 13 मई से फिर से खोलने का फैसला लिया है. एक आला अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई है. जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने ऐलान किया है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद तीन जिलों के अलावा जम्मू प्रांत के सभी जिलों के स्कूलों को आज फिर से खोला जाएगा. प्रशासन ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला और गुरेज जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद रखा है, क्योंकि यह सीमा से सटे हुए है.

मेडिकल कॉलेज के अलावा सभी बंद 
स्कूल के री-ओपन की जानकारी डिविजनल कमिश्नर ने एक्स अकाउट पर पोस्ट के जरिये दी है. आपको बता दें कि भारत-पाक तनावपूर्ण  माहौल में सरकार ने मेडिकल कॉलेज के अलावा सभी स्कूलो, कॉलेजो और इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया था. अब शिक्षा निर्देशक ने ऐलान किया है कि कुपवाड़ा, बारामुल्ला और गुरेज को छोड़कर बाकी तमाम जिलों आज स्कूल खुलेंगे.

बच्चों में उत्साह
जम्मू के सामाजिक कल्याण मंत्री सकीना इटू ने 12 मई को बताया था कि बॉडर्र से लगे जिलों के अलावा सभी जिलों के स्कूल और कॉलेज आज से री-ओपन होगें. जम्मू के डोडा, किश्तवाड़, रियासी और रामबन जिले में आज से स्कूल खुले हैं.  वही सीमा से लगे जिलों के स्कूल और कॉलेज को री-ओपन को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. सभी स्टूडेंड में स्कूल के री-ओपन से खुशी का माहौल है.

पंजाब और राजस्थान में भी बंद है स्कूल 
भारत-पाकिस्तान तनाव में जम्मू के अलावा पंजाब और राज्सथान के भी स्कूलों को बंद किया गया था. पंजाब के फिरोजपुर में सिर्फ 72 घंटे का शटडाउन था, जिसे री-ओपन कर दिया गया था. इसके अलावा बाकी तमाम जिलों के स्कूलों को दौबारा खोलने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. 

Trending news

;