मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों के काम करने पर छिड़ा विवाद, BJP मंत्री ने कर दी बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2835917

मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों के काम करने पर छिड़ा विवाद, BJP मंत्री ने कर दी बड़ी मांग

Telangana News: तेलंगाना के तिरुमला मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेता और मंत्री बंदी संजय कुमार ने दावा किया है कि TTD में अभी-भी गैर-हिंदू काम कर रहे हैं. इस मामले में जांच की मांग की गई है. इससे पहले गैर-हिंदू कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों के काम करने पर छिड़ा विवाद, BJP मंत्री ने कर दी बड़ी मांग

Telangana News: तेलंगाना के तिरुमला मंदिर में नॉन मुस्लिम कर्मचारियों के काम करने पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि तुरुमला मंदिर में अभी-भी 1000 गैर-हिंदू काम कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है. इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा था कि तिरुमला मंदिर में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही काम करे और गैर-हिंदू कर्मचारी को सम्मानपूर्वक दूसरे विभाग में स्थनांतरित कर दिया जाए. 

दरअसल, BJP नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार शुक्रवार को अपने जन्म दिन के मौके पर तुरुमला मंदिर गएं, जिसके बाद उन्होंने दावा किया है कि तिरुमला मंदिर की देख-रेख करने वाली संस्था TTD में अभी-भी एक हजार गैर-हिंदू कर्मचारी काम कर रहे हैं. उन्होंने यह इल्ज़ाम लगाते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या हिंदुओं को कभी मस्जिदों या चर्चों में काम पर रखा जाएगा? 

भाजपा नेता संजय कुमार ने कहा कि यह नफ़रत की बात नहीं है - यह धर्म की बात है. उन्होंने कहा कि TTD तुष्टिकरण की राजनीति का मंच नहीं बन सकता. "टीटीडी का मिशन स्पष्ट होना चाहिए, तेलुगु राज्यों में मंदिरों का विकास करना, परंपराओं का संरक्षण करना और सिर्फ हिंदुओं को ही कर्तव्य सौंपना. उन्होंने यह भी कहा कि टीटीडी किसी की संपत्ति नहीं है और यह सिर्फ हिंदुओं का है.

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में 18 गैर- हिंदू कर्मचारियों को TTD ने बर्खास्त कर दिया था और जुलाई में TTD ने कार्रवाई करते हुए मशहूर पहाड़ी मंदिर के सहायक कार्यकारी अधिकारी ए. राजशेखर बाबू को बर्खास्त कर दिया गया. राजशेखर बाबू पर इल्जाम था कि वह चर्च की प्रार्थना में शामिल हुए थे. TTD ने कहा कि राजशेखर ने संस्था के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके  बाद TTD ने एक्शन लिया था.

TAGS

Trending news

;