Uttarakhand: नैनिताल में बुलडोजर की दहशत, इतने मजारों को धामी सरकार ने किया धवस्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2836663

Uttarakhand: नैनिताल में बुलडोजर की दहशत, इतने मजारों को धामी सरकार ने किया धवस्त

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनिताल में एक और मजार के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है. नैनिताल इलाके में अबतक 7 से ज्यादा मजारों पर अवैध होने का इल्जाम लगाकर कार्रवाई की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तराखंड में 31 मजारें और 218 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

File Photo
File Photo

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. यह अभियान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से बनाए गए या सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बनाए गए मस्जिद और मदरसों के खिलाफ प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर रही है. इसी अभीयान के तहत उत्तराखंड के नैनिताल के रामनगर में एक और मजार पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. 

यह कार्रवाई उत्तराखंड के नैनिताल के रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में हुई है. प्रशासन का दावा है कि यहां रेलवे पटरी के पास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके पीर बाब की मजार बनाई गई थी, जिसे धवस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई को रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन की जॉइंट टीम ने की. मौके पर रेलवे के सीनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, उनके साथ रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुखवंत सिंह भी मौजू रहें. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कह चुके हैं कि राज्य में किसी भी तरह का अवैध निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. एसडीएम प्रमोद कुमार ने इस कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा आज रेलवे विभाग के साथ मिलकर रामनगर के ग्राम लुटाबड़ क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर बनी एक अवैध मजार को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अवैध निर्माणों की पहचान की जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

बता दें कि रामनगर में अब तक 7 से ज्यादा अवैध मजारों को प्रशासन ध्वस्त कर चुका है. इस अभियान को उत्तराखंड सरकार के जरिए चलाए जा रहे व्यापक अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा माना जा रहा है. इस मामले पर फिलहाल मुस्लिम समाज के तरफ से या मजार इंतेजामिया के तरफ से कोई प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है. 

TAGS

Trending news

;