नाबालिग मुस्लिम छात्र से लगवाया गया, 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है' का नारा !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2689151

नाबालिग मुस्लिम छात्र से लगवाया गया, 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है' का नारा !

Madhya Pradesh Shajapur Viral Video: मध्य प्रदेश ले शाजपुर जिले में साइबर कैफे में बैठे 9 वीं और दसवीं क्लास के हिन्दू- मुस्लिम छात्र- छात्र को पकड़कर जबरन नाबालिग छात्र से सर पर चप्पल रखवाकर 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है' का नारा लगवाया गया. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. यहाँ विडियो देख सकते हैं.

 नाबालिग मुस्लिम छात्र से लगवाया गया, 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है' का नारा !

Madhya Pradesh Shajapur Viral Video: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  एक नौवीं क्लास के नाबालिग मुस्लिम छात्र के सिर पर चप्पल रखवाकर उससे 'लव जिहाद पाप है, हिंदू संगठन हमारा बाप है'; बोलवाया जा रहा है. ये वीडियो गुरुवार की रात को शुजालपुर सिटी के एक साइबर कैफे का बताया जा रहा है, जहां ये नाबालिग लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग हिन्दू समुदाय की लड़की के साथ बैठा पाया गया था. तभी हिन्दू संगठन के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर लड़के के साथ मारपीट की, जबकि लड़की खुद बता रही है कि वह यहां किसी काम से आई थी.

हालांकि, इस मामले में हिन्दू संगठनों  के दबाव में लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र साजिद के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.  इसके साथ ही लड़के के पिता के खिलाफ धमकाने का मामला भी दर्ज किया गया है. वहीँ, कैफे में नाबालिग छात्र से मारपीट करने और सिर पर चप्पल रखवाकर जबरन अपशब्द कहलवाने के मामले में न तो ऐसा करने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई न उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया गया.

 

गौरतलब है कि राजगढ़ जिले के एक गांव में रहने वाली 10वीं क्लास की एक लड़की की एक साल पहले मोबाइल पर इन्स्टाग्राम के जरिये शुजालपुर निवासी 9 वीं में पढने वाले एक मुस्लिम लड़के साजिद के साथ हुई थी. इसके बाद लड़का उससे मिलने सारंगपुर गया था. वहां दोनों साथ में घूमने गए. 

लड़की के भाई ने शिकायत में लिखाया है कि जब लड़का उसकी बहन के साथ घूम रहा था, तो इस दौरान उसने लड़की की कुछ तस्वीरें खींच ली थी. करीब तीन महीने बाद दोनों का आपस में ब्रेकअप हो गया. लड़की ने दोस्ती खत्म कर जब लड़के से फोटो डिलीट करने को कहा था, तब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. लड़की के भाई ने बीच में पड़ते हुए लड़के को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने फोटो डिलीट नहीं किया. 

शिकायत में आगे लिखा है की 20 मार्च 2025 को दोपहर 1.30 बजे लड़की को फोनकर लड़के ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे राजगढ़ जिले से शुजालपुर आने को कहा.  यहां लड़का अकोदिया नाका पर पहले से उसका इंतजार कर रहा था. वहां से वो लड़की को आहट कैफे में ले गया. वहां उसने लड़की का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. लड़की के शोर मचाने पर राहगीरों ने नाबालिग लड़के के सिर पर चप्पल रखवा कर हिन्दू संगठनों को अपना बाप बोलने को कहा. इस मामले में लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं. शिकायत की कहानी अच्छी लिखी गई है, लेकिन लड़की खुद विडियो में बोलते हुए सुनाई दे रही है, कि वह यहाँ किसी काम से आयी हुई है, उसका कोई विडियो न बनाया जाए. 

नाबालिग उम्र के लड़के और लड़कियों के बीच ऐसी दोस्ती- वोस्ती आम है. दोनों को दो- दो थप्पड़ लगाकर, उसके घर वाले को बोलकर दोनों को सही रास्ता दिखया जा सकता था, लेकिन इस मामले को जबरन हिन्दू- मुसलमान कर लड़के पर पोक्सो एक्ट लगा दिया गया है.. अब देखना होगा कि कानून उसके साथ कितना इन्साफ करता है? 

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

TAGS

Trending news

;