Anil Ambani को म‍िली एक और कामयाबी, 3480000000 करोड़ जुटाया; अब करेंगे यह काम
Advertisement
trendingNow12747991

Anil Ambani को म‍िली एक और कामयाबी, 3480000000 करोड़ जुटाया; अब करेंगे यह काम

Reliance Power: अन‍िल अंबानी की कंपनी र‍िलायंस पावर का शेयर क‍िसी समय ग‍िरकर 1.17 रुपये पर पहुंच गया है. लेक‍िन इसके बाद छोटे अंबानी की कंपनी ने कम बैक क‍िया और आज उनकी कंपनी का शेयर चढ़कर 39 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. 

Anil Ambani को म‍िली एक और कामयाबी, 3480000000 करोड़ जुटाया; अब करेंगे यह काम

Reliance Power Share Price: एक समय ऐसा आया जब अनिल अंबानी का सब कुछ दांव पर लगा था. लेक‍िन अब उन्‍होंने धीरे-धीरे अपने कारोबार की स्‍थ‍ित‍ि को संभाल ल‍िया है. न‍िवेशक भी उन पर और उनकी कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं. हाल‍िया अपडेट के अनुसार अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने शेयरों के जरिये 348.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बताया जा रहा है क‍ि इस पैसे से कंपनी अपनी स्थिति को मजबूत करेगी और र‍िन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर में ग्रोथ करेगी करेगी.

कैसे जुटाए पैसे?

रिलायंस पावर ने प्रीफरेंश‍ियल इश्‍यू के जर‍िये इस रकम को जुटाया है. कंपनी ने 9.55 करोड़ शेयर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को और एक करोड़ शेयर बसेरा होम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को दिए. इन 10.55 करोड़ शेयर को 33 रुपये प्रति शेयर के दाम पर जारी किया गया है. इसमें 23 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है. रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का हिस्सा है और रिलायंस पावर की कंट्रोल‍िंग शेयर होल्‍डर है.

पहले भी जुटाया था फंड
अक्टूबर 2024 में रिलायंस पावर ने 46.20 करोड़ वारंट जारी करके 1525 करोड़ रुपये जुटाए थे. इन वारंट्स पर 25% राशि पहले दी गई और बाकी 75% राशि 18 महीने में चुकानी है. ये वारंट्स बाद में समान संख्या में शेयरों में बदल सकते हैं. रिलायंस पावर ने कहा कि उसका कोई बैंक कर्ज नहीं है, जिससे उसकी फाइनेंश‍िलय स‍िचुएशन मजबूत बनी हुई है. यह स्थिति कंपनी को भविष्य में मौकों का फायदा उठाने और लंबे समय तक मूल्य सृजन करने में मदद करेगी. कंपनी र‍िन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर में तेजी से बढ़ रही है और इस फंड से वह अपने प्रोजेक्‍ट को और मजबूत करेगी.

शेयर में तेजी
इस खबर के आने के बाद 8 मई के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में मामूली तेजी देखी जा रही है. कंपनी का शेयर गुरुवार सुबह करीब एक प्रत‍िश की तेजी के साथ खुला. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 15800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये और लो लेवल 23.26 रुपये है. रिलायंस पावर, पावर प्रोजेक्‍ट को डेवलप करने, निर्माण करने और संचालित करने के लिए बनाई गई थी. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. ब‍िजनेस, पर्सनल फाइनेंस और टैक्‍सेशन से जुड़े टॉप‍िक पर खास पकड़. पाठकों की रुच‍ि को ध्‍यान में रखकर ल‍िखने में महारथ हास‍िल. 2009 में अमर उजाल...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;