सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर आयकर विभाग ने कहा, 'करदाताओं कृपया ध्यान दें! आईटीआर-5 की एक्सेल उपयोगिता अब लाइव है और दाखिल करने के लिए उपलब्ध है.'
TOTO इंडिया ने अपने मुख्य शोरूम की छठी सालगिरह के मौके पर युसुके ससाया को कंपनी का नया यूनिट हेड बनाया है. ससाया को करीब दो दशकों का ग्लोबल एक्सपीरियंस है, जो भारत में TOTO की स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगा.
आज हर कोई करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन सही इन्वेस्टमेंट और स्ट्रेटेजी के बिना यह गोल हासिल करना मुश्किल है. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऐसा विकल्प है, जो नियमित निवेश के जरिए लंबी अवधि में मोटी रकम जुटाने में मदद कर सकता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार, 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा, जिसमें रिटर्न, जोखिम और सही फंड का चयन अहम भूमिका निभाता है.
ग्रुप SEB इंडिया के सीईओ आशीष कक्कड़ ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दो से तीन साल में उनका प्रीमियम कुकवेयर और होम अप्लायंस ब्रांड Tefal का योगदान कंपनी के कुल रेवेन्यू में बढ़कर 60% तक हो जाएगा.
दो दिन में ही बीएसई सेंसेक्स 1472 प्वाइंट चढ़ गया है. एनएसई का निफ्टी भी मंगलवार को 325.55 अंक चढ़कर 22,834 प्वाइंट पर पहुंच गया. दो दिन में इस प्रमुख सूचकांक में 435 अंक से ज्यादा का उछाल आया है.
NPS NAV: नए नियम के अनुसार निवेशकों के लिए यह सिस्टम पहले से बेहतर हो गया है. सुबह 11 बजे तक जमा किया गया डी-रेमिट पैसा भी उसी दिन निवेश कर दिया जाएगा और वह भी उस दिन के लागू नेट एसेट वैल्यू (NAV) के हिसाब से.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.