Zimbabwe vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीत लिया है. उसने बुलावायो में खेले गए दूसरे मैच को पारी और 359 रन से अपने नाम किया. यह टेस्ट इतिहास में उसकी सबसे बड़ी जीत है. साथ ही यह जिम्बाब्वे की सबसे बुरी हार है.
भारतीय टीम अपना दूसरा मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी. आज हम टी-20 एशिया कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.
Cricket Stadium in Bengaluru: 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुखद भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा में 1,650 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़े स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी है.
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कुल इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 47 रनों की पारी खेलने के बाद बाबर के कुल इंटरनेशनल रनों की संख्या 14740 हो गई, जबकि शाकिब अल हसन के नाम 14730 रन थे.
संजू सैमसन चर्चा का विषय बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का फैसला कर लिया है. खबरें ऐसी भी हैं कि सैमसन बॉलीवुड के किंग खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.