Advertisement

Cricket 

alt
Aug 9,2025, 10:24 AM IST
alt
Aug 9,2025, 7:03 AM IST
alt
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, लेकिन अगर एक खिलाड़ी को चुना जाता तो टीम इंडिया यह सीरीज जीत भी सकती थी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के मुताबिक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के दौरान खतरनाक स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं चुनकर बहुत बड़ी गलती की थी. माइकल क्लार्क की माने तो भारत ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल न करके एक मौका गंवा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद कुलदीप यादव आगामी दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं.
Aug 9,2025, 6:21 AM IST
alt
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हरकत में आ गया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस्तेमाल की गई पिचों को अलग-अलग रेटिंग दी है. ICC ने लीड्स के हेडिंग्ले की पिच को छोड़कर इंग्लैंड की अन्य किसी भी पिच को बहुत अच्छी रेटिंग नहीं दी है. इंग्लैंड और भारत के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज के पांचों टेस्ट आखिरी दिन तक गए, जिसमें से केवल एक मैच का नतीज नहीं निकला था. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
Aug 8,2025, 15:41 PM IST
View More

Trending news

;