Rupee vs Iran's currency: एक भारतीय रुपया आज लगभग 487 ईरानी रियाल के बराबर है. यानी एक आम भारतीय 2 रुपये लेकर ईरान जाए तो वहां की लोकल करंसी में उन्हें लगभग एक हजार रुपये मिलेंगे.
Trending Photos
Rupee vs Rial: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग की वजह से मिडिल ईस्ट इन दिनों एक बार फिर तनाव में है. रविवार की सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर हमला करते ही अब इस जंग में अमेरिका की एंट्री हो गई है. मिडिल ईस्ट में तनाव से ईरानी रियाल दबाव में है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय रुपया इन सब के मुकाबले कहां खड़ा है?
रुपये बनाम ईरानी रियाल
ईरान पर लंबे समय से अमेरिका लगाए हुए है. अब इजरायल से सीधा टकराव उसकी करंसी को और कमजोर बना रहा है. एक भारतीय रुपया आज लगभग 487 ईरानी रियाल के बराबर है. यानी एक आम भारतीय 2 रुपये लेकर ईरान जाए तो वहां की लोकल करंसी में उन्हें लगभग एक हजार रुपये मिलेंगे.
1000 रुपये तुर्की में कितना?
मिडिल ईस्ट का ही एक और देश तुर्की की तुलना अगर भारतीय करंसी की जाए तो आज एक भारतीय रुपये 0.46 रुपये है. यानी अगर आप 1000 रुपये लेकर तुर्की जाएंगे तो आपको लगभग 459 रुपये मिलेंगे.
कुवैत की तुलना में क्या?
कुवैती दिनार (KWD) को 1 अप्रैल 1961 को लॉन्च किया गया था. आज कुवैती दिनार को दुनिया की सबसे कीमती करंसी मानी जाती है. कुवैती दिनार की ताकत तेल संपत्ति, मजबूत अर्थव्यवस्था और टैक्स-फ्री सिस्टम है. यहां की करंसी कितनी मजबूत है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि आज लगभग 283 रुपये देने पर सिर्फ एक कुवैती दिनार मिलेगा. कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं.
सऊदी की करंसी भी मजबूत
सऊदी अरब की करंसी रियाल मिडिल ईस्ट की सबसे बड़ी इकोनॉमी मानी जाती है. एक रियाल भारत में लगभग 24 रुपये के बराबर है. सऊदी अरब में भी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सऊदी अरब में लगभग 25 लाख भारतीय रहते हैं.