भारत में इंजीनियर, डॉक्टर और पायलट नहीं DJ और ये बनने के लिए गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च
Advertisement
trendingNow12618787

भारत में इंजीनियर, डॉक्टर और पायलट नहीं DJ और ये बनने के लिए गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च

Most Popular jobs in India:  आप भी अगर अपना अच्छा करियर बनाने की राह पर हैं तो अपने इंटरेस्ट और एजुकेशन के हिसाब से तय करें कि आपके लिए क्या बेस्ट ऑप्शन हैं.

भारत में इंजीनियर, डॉक्टर और पायलट नहीं DJ और ये बनने के लिए गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च

Most Popular Careers Worldwide: पढ़ाई के साथ साथ स्टडेंट्स तय कर लेते हैं कि वो क्या बनना चाहते हैं? अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ वो कंपटीशन आदि की भी तैयारी करते रहते हैं. आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. जो दुनिया भर के और भी कई देशों के लोगों की पहली पसंद बन रहा है.  इसके साथ ही हम यहां बात करेंगे के अमेरिका जैसे विकसित देशों में किस करियर ऑप्शन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

अमेरिकी कंपनी रेमिटली ने गूगल सर्च डेटा की मदद से स्टडी की. इसके आंकड़ों के मुताबिक, "डीजेइंग" को भारत में टॉप सपनों के करियर में से एक के रूप में लिस्टेड किया गया है, कई लोग डीजे बनने के तरीके के बारे में जानकारी खोज रहे हैं, जो देश के भीतर इस करियर पाथ में जरूरी इंटरेस्ट का संकेत देता है; जरूरी रूप से, यह उनके डेटा के आधार पर भारत में सपनों की नौकरी के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन माना जाता है. इसके साथ ही एक और ऑप्शन ही सिंगर बनने का. इसे भी गूगल पर भारत में खूब सर्च किया जा रहा है. डीजे और गायक कैसे बनें इसे 1,09,650 बार गूगल पर सर्च किया गया है. जिन देशों में इसे सर्च किया गया है उनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

गूगल सर्च के आधार पर टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए कैरियर रोल्स ये हैं-

  • पायलट

  • अटॉर्नी

  • पुलिस ऑफिसर

  • फार्मेसिस्ट

  • नर्स

  • फिजिकल थेरेपिस्ट

  • मिडवाईफ

  • प्रॉसिक्यूटर

  • एक्टर

  • जज

रेमिटली द्वारा की गई एक नई स्टडी में 186 देशों में गूगल पर किए गए सर्च का एनालिसिस किया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोग कौन सी नौकरी सबसे अधिक चाहते हैं. स्टडी में देखा गया कि 2024 में लोगों ने कितनी बार “how to become [job]”  की खोज की, जिससे दुनिया भर में सबसे पॉपुलर करियर का पता चला.

सबसे ज़्यादा खोजी गई नौकरी पायलट की थी, जिसके लिए 432,000 से ज़्यादा सर्च किए गए. चेक गणराज्य, मिस्र और स्लोवाकिया समेत 25 देशों में यह सबसे पसंदीदा करियर विकल्प था.

School Scholarship 2025: ये राज्य सरकार स्टूडेंट्स को हर महीने देगी 1,000 रुपये, सिर्फ ये है एक शर्त

वकील 393,000 सर्च के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जो पिछले सालों की तुलना में रुचि में बड़ी बढ़ोतरी को दिखाता है. अन्य टॉप जॉब्स में पुलिस अधिकारी (272,000 सर्च), फार्मासिस्ट (272,630) और नर्स (248,720) शामिल हैं. पिछले दो सालों में पुलिस के काम में रुचि 440 फीसदी बढ़ी है.

Job of The Week 2025: रेलवे, बैंक; पुलिस और CBSE समेत इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरी

 

TAGS

Trending news

;