विदेश में पढ़ने का शानदार मौका, ऑस्ट्रेलिया की ये यूनिवर्सिटी दे रही 100% स्कॉलरशिप, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow12819560

विदेश में पढ़ने का शानदार मौका, ऑस्ट्रेलिया की ये यूनिवर्सिटी दे रही 100% स्कॉलरशिप, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Monash University Leadership Scholarship: ऑस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को लीडरशिप स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है. जिसके तहत चुने गए छात्रों को 100% तक ट्यूशन फीस में छूट मिल सकती है. 

 

विदेश में पढ़ने का शानदार मौका, ऑस्ट्रेलिया की ये यूनिवर्सिटी दे रही 100% स्कॉलरशिप, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Australia Monash University: अगर आप एक छात्र हैं और विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखते हैं, लेकिन मोटी फीस होने के कारण मन की इच्छा को मार रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया स्थित मोनाश विश्वविद्यालय (Monash University) दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक है, जिसने योग्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को लीडरशिप स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है. मोनाश यूनिवर्सिटी के लीडरशिप स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चुने गए योग्य छात्रों को अपनी पूरी कोर्स के लिए 100% तक ट्यूशन फीस में छूट मिल सकती है. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों को दिया जाएगा जो एकेडमिक सेशन 2025 के लिए यूनिवर्सिटी में अपना नाम एनरोल करवाने वाले हैं. ध्यान दें, यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जो फुल टाइम अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेंगे. जानकारी के लिए बता दें, मोनाश यूनिवर्सिटी में एडमिशन के बाद अगर छात्र को अपना स्कॉलरशिप प्रोग्राम चालू रखना है, तो उन्हें हर सेमेस्टर में कम से कम 70 प्रतिशत अंक जरूर से हासिल करने होंगे. 

मोनाश यूनिवर्सिटी लीडरशिप स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी
ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी लीडरशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.

  • आवेदन करने वाले छात्र ऑस्ट्रेलिया के नागरिक या स्थायी निवासी नहीं होने चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र ही लीडरशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने वाले छात्र का अंक और ग्रेड अच्छा होना अनिवार्य है. 

  • छात्र में लीडरशिप क्वालिटी और अपनी बातों से पॉजिटिव प्रभाव डालने की क्षमता होना चाहिए.

  • अपने द्वारा चुने गए कोर्स का एलिजिबिलिटी और एडमिशन मानदंड पूरा करना होगा.

Success Tips: सफलता चूमेगी कदम, अगर आपने अपना ली चाणक्य की ये 8 बातें!

ये छात्र नहीं होंगे योग्य 
जानकारी के लिए बता दें, मोनाश यूनिवर्सिटी के लीडरशिप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए वो छात्र योग्य नहीं होंगे जो बैचलर ऑफ मेडिकल साइंस, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन या मोनाश एमबीए कोर्स करने वाले हैं. इसके अलावा, उन छात्रों को भी स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा जो मोनाश पाथवे कोर्स के छात्र हैं, किसी अन्य मोनाश परिसर या ऑस्ट्रेलियाई संस्थान से ग्रेजुएट होने वाले हैंं या मोनाश यूनिवर्सिटी से पहले से ही किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुके हैं. 

स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
मोनाश यूनिवर्सिटी लीडरशिप स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार स्कॉलरशिप फॉर्म भरकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म में छात्रों को अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में छात्रों को 500 शब्दों में लीडरशिप अनुभव और आकांक्षाओं को रेखांकित करना होगा. छात्र लीडरशिप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट और अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

कौन हैं पराग जैन, जो बने RAW के नए चीफ, क्या होगी सैलरी और जिम्मेदारी? जानें सबकुछ

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;