Success Story: बस में मां के साथ हुई बदतमीजी, बेटी के अंदर IPS बनने का जगा जुनून, UPSC क्रैक कर हासिल की AIR-285
Advertisement
trendingNow12788911

Success Story: बस में मां के साथ हुई बदतमीजी, बेटी के अंदर IPS बनने का जगा जुनून, UPSC क्रैक कर हासिल की AIR-285

IPS Shalini Agnihotri Success Story: हिमाचल प्रदेश की शालिनी अग्निहोत्री ने बिना किसी कोचिंग क्लास सेल्फ स्टडी के बलबूते यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को पहले अटेंप्ट में क्रैक किया. चलिए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं. 

 

IPS शालिनी अग्निहोत्री
IPS शालिनी अग्निहोत्री

UPSC Success Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस कंपीटिटिव एग्जाम में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने पहले प्रयास में सफल हो पाते हैं और सरकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त होते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार की प्रेरणादायक कहानी के बताते हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग, सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन क्लास के बलबूते यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को क्रैक किया और सरकारी अधिकारी बनी. 

शुरुआती पढ़ाई 
हम बात कर रहे हैं शालिनी अग्निहोत्री की, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना की रहने वाली है.  शालिनी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धर्मशाला से की है. वो शुरू से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थी. उन्हें 10वीं में 92 फीसदी अंक आया था. वहीं, 12वीं में शालिनी ने 77 प्रतिशत हासिल किया था. स्कूलिंग पूरा करने के बाद शालिनी की रुचि सिविल सेवा की ओर बढ़ी. रूचि बढ़ने की वजह एक घटना थी. दरअसल, एक दिन शालिनी बस में अपनी मां के साथ कहीं जा रही थी. तभी उनकी मां के साथ बदतमीजी की गई. इस घटना के बाद शालिनी ने फैसला किया कि वो आगे चलकर ऑफिसर बनेगी और उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने का निर्णय लिया. 12वीं पास करने के बाद शालिनी ने ग्रेजुएशन हिमाचल यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में किया. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन मास्टर ऑफ साइंस (MSc) से की. 

कौन हैं IPS मुरलीधर शर्मा? ड्यूटी के साथ लिख डाला हिट आइटम सॉन्ग

पहले अटेंप्ट में क्रैक की UPSC 
पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद शालिनी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग सेल्फ स्टडी के बलबूते की. वो कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए ऑनलाइन क्लास का सहारा लिया करती थी. परीक्षा की तैयारी के लिए शालिनी हर दिन कई घंटे दिन-रात पढ़ाई किया करती थी. उनकी इसी कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि उन्होंने UPSC CSE 2011 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 285वीं हासिल किया और IPS अधिकारी बनी. 

एक छोटे कारोबारी का बेटा बना IAS, नौकरी करते हुए की तैयारी, हासिल किया AIR-465

Trending news

;