इतनी बुरी किस्मत! कांग्रेस के इस नेता को अगर मिलते 33 वोट तो बन जाते विधायक, अब...
Advertisement
trendingNow12465221

इतनी बुरी किस्मत! कांग्रेस के इस नेता को अगर मिलते 33 वोट तो बन जाते विधायक, अब...

Uchana Kalan Election Result 2024: उचाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह बहुत ही करीबी मुकाबले में बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र चतुर्भुज अत्री से हार गए. उन्हें 32 वोटों से हार मिली. अत्री को जहां 48,968 वोट मिले तो वहीं बृजेंद्र सिंह को 48,936 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

इतनी बुरी किस्मत! कांग्रेस के इस नेता को अगर मिलते 33 वोट तो बन जाते विधायक, अब...

Haryana Election 2024 Results: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. हरियाणा में भाजपा जीत चुकी है जबकि जम्मू-कश्मीर में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा था लेकिन, ऐसा नतीजों में संभव होता नहीं दिखा.

बस 32 वोट से मिली शिकस्त

उचाना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह बहुत ही करीबी मुकाबले में बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र चतुर्भुज अत्री से हार गए. उन्हें 32 वोटों से हार मिली. अत्री को जहां 48,968 वोट मिले तो वहीं बृजेंद्र सिंह को 48,936 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

उन्होंने कहा, 'मेरा मुकाबला बहुत ही करीबी था. मुझे 32 वोट से इस मुकाबले में हार मिली. इस मुकाबले में मैं पिछड़ गया. मेरे इस चुनाव के कैंपेन में क्या कमी रह गई, हम उसका विश्लेषण करेंगे. अभी वोटों की गिनती हुई है. इसको लेकर अब विश्लेषण का समय है. मैं अपनी हार की समीक्षा और विश्लेषण करूंगा. मतगणना शुरू होने से पहले यह मामला आया था कि एक मशीन में मॉक पोल डिलीट नहीं किया था. उस पोलिंग पर जो 783 वोट पड़ी थी, उनको फिर से वीवीपैट पर्चिंयों से मिलाना पड़ा.'

जम्मू-कश्मीर में एनसी सबसे बड़ी पार्टी

दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 42 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस, 29 सीटों पर भाजपा, 6 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर पीडीपी और तीन सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है. साथ ही राज्य में एक सीट पर अभी रिजल्ट नहीं आया है. इसके अलावा हरियाणा में भी 90 सीटों में से 82 के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 42 पर भारतीय जनता पार्टी और 35 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. साथ ही राज्य में 5 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है. 

राहुल ने की थी जलेबी की तारीफ

दूसरी ओर, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करने गए थे तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाया था. गोहाना की जलेबी की राहुल गांधी ने खूब तारीफ की थी. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए जलेबी लेकर गए. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जलेबी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा.

जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी. ये देसी घी में बनी हुई है. एक हफ्ते तक खराब नहीं होती. यह एक हफ्ते से ज्यादा ही चलती है. जब राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की है, तो आइटम में दम होगा. आम जनता भी हमारी जलेबी की तारीफ करती है.

क्या बोला दुकानदार?

उन्होंने कहा कि, ये जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है, ये दुकान का बनाया गया आइटम है. दस लोगों का स्टाफ यहां जलेबी बनाते हैं. और आप लोगों की सेवा करते हैं, हमारी तीन दुकान है. ये दुकान मेरे पैदा होने से पहले का है. मैं 22-23 साल से यहां काम करता हूं. पूरा माल देसी घी में तैयार होता है, यहां के जलेबी की मांग हिंदुस्तान के साथ बाहर भी होती है.

दरअसल चुनावी नतीजे आने के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गयी है. सोनीपत में राहुल गांधी ने जलेबी खाने के बाद फैक्ट्री लगाने के साथ कामगारों को बढ़ावा देने की बात कही थी. इसको लेकर स्थानीय जनता राहुल गांधी पर जबरदस्त चुटकी लेती हुई नजर आ रही है. जनता का कहना है कि हरियाणा की जनता विकास की जलेबी खाना चाहती थी. उनको पता है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं, बल्कि हलवाई की दुकान में बनती है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;